Gud Ke Upay: किचन में रखी गुड़ की डली भी है बहुत चमत्कारी, इस उपाय से खुल जाते हैं करोड़पति बनने के रास्ते
Jaggery Remedies: किचन में रखी बहुत सी सामग्री अक्सर किचन के काम में आती ही है. साथ ही, इनका उपयोग कई तरह के ज्योतिषिय उपायों में भी किया जाता है.
![Gud Ke Upay: किचन में रखी गुड़ की डली भी है बहुत चमत्कारी, इस उपाय से खुल जाते हैं करोड़पति बनने के रास्ते gud ke upay jaggery remedies for wealth Gud Ke Upay Gud Ke Upay: किचन में रखी गुड़ की डली भी है बहुत चमत्कारी, इस उपाय से खुल जाते हैं करोड़पति बनने के रास्ते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/2d43a7bd88f60f285182e47fd1a7cd8c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gud Benefits: किचन में रखी बहुत सी सामग्री अक्सर किचन के कामों में तो काम आती ही है. साथ ही, इनका उपयोग कई तरह के ज्योतिषिय उपायों में भी किया जाता है. जी हां, गुड़ के उपाय बहुत ही चमत्कारी हैं. गुड़ के उपाय इतने कारगार हैं कि इन्हें करते ही एकदम से सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. आइए जानते हैं गुड़ के उपायों के बारे में.
गुड़ के चमत्कारी उपाय (Miracleous Jaggery Remedies )
पैसे की कमी होती है दूर
काफी लंबे समय से आर्थिक तंगी की परेशानी झेल रहे लोगों के लिए गुड़ के उपाय बहुत कारगार हैं. लाल रंग के कपड़े में एक कपड़े में गुड़ का टुकड़ा और 1 रूपये का सिक्का डाल दें और इसे मां लक्ष्मी के चरणों में रख दें. इसके बाद मां लक्ष्मी और उस पोटली की पूजा करें और पैसे रखने की जगह पर रखे दें. ऐसा करने से पैसों की समस्या दूर हो जाएगी.
कर्ज और संपत्ति विवाद से मिलेगा छुटकारा
ज्योतिष अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाने से कर्ज से छुटकारा मिलता है. ऐसा करने से कुछ ही दिन में कर्ज संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. इतना ही नहीं, संपत्ति विवाद से निपटने में भी ये बहुत कारगार है. इस उपाय को करने से आर्थिक उन्नति भी होती है.
नौकरी पाने का उपाय
अगर लाख कोशिशों के बाद भी आपको नौकरी नहीं मिल रही है, तो नौकरी के इंटरव्यू के लिए जाते समय गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं.ऐसा करने से सफलता जरूर मिलती है.
कलह-कलेश से मिलती है मु्क्ति
घर के कलह-कलेश से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार या शनिवार के दिन सवा किलो गुड़ को जमीन में गाड़ देने से कलह खत्म हो जाता है और आपस में प्रेम बढ़ता है.
विवाह में आ रहीं बाधाएं होती हैं दूर
जिन जातकों की शादी में बाधा आ रही है, वे गुरुवार के दिन गााय को गुड़ चना खिलाएं. ऐसा करने से शादी के योग बन जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Kumbh Sankranti 2022: कुंभ संक्रांति आज, सूर्य देव की कृपा पाने के लिए करें सूर्य चालीसा का पाठ
ढाई साल बाद इन 2 राशि वालों को शनि ढैय्या से मिलने जा रही है मुक्ति, जानिए डेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)