Gudi Padwa 2025 Date: गुड़ी पड़वा की शुरुआत क्यों और कैसे हुई ? साल 2025 में कब है ये
Gudi Padwa 2025 Date: गुड़ी पड़वा से मराठी नववर्ष और हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है, इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है. इस साल गुड़ी पड़वा 2025 में कब मनाई जाएगी यहां देखें.
Gudi Padwa 2025 Date: चैत्र नवरात्रि संग जहां नववर्ष की शुरुआत होती है, वहीं इस दिन गुड़ी पड़वा का पर्व भी मनाया जाता है. महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा बेहद प्रचलित है. इस दिन से हिंदू के अलावा मराठी नववर्ष शुरू होता है. गुड़ी पड़वा को अलग-अलग राज्यों में विशेष नामों से जाना जाता है. साल 2025 में गुड़ी पड़वा कब है, जानें डेट और मुहूर्त.
गुड़ी पड़वा 2025 डेट
गुड़ी पड़वा 30 मार्च 2025 रविवार को है. गुड़ी पड़वा अथवा सम्वत्सर पड़वो को महाराष्ट्र तथा कोंकण के निवासियों द्वारा वर्ष के प्रथम दिवस के रूप में मनाया जाता है. चन्द्र-सौर कैलेण्डर के अनुसार गुड़ी पड़वा मराठी नव वर्ष है. इस दिन सूर्यदेव की आराधना के साथ ही सुंदरकांड, रामरक्षास्त्रोत और देवी भगवती की पूजा की जाती है.
गुड़ी पड़वा की शुरुआत कैसे हुई ?
महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा पर्व से जुड़ी एक अन्य कथा यह भी प्रचलित है कि प्रतिपदा तिथि के दिन ही मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज ने विदेशी घुसपैठियों को पराजित किया था तब विजय की खुशी में शिवाजी महाराज की सेना ने विजय ध्वज फहराया था. तभी से इस दिन को विजय पर्व के प्रतीक के रूप में मनाया जाने लगा.
क्यों मनाया जाता है ?
इस दिन घरों में पताका यानि झंडा लगाया जाता है. झंडा लगाने के पीछे यह मान्यता है कि इससे सुख-समृद्धि का आगमन होता है. गुड़ी पड़वा के दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो जाती है और इसी दिन ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है. इस कारण से इस दिन सृष्टि के रचयिता माने जाने वाले भगवान ब्रह्मा की पूजा की जाती है और नए साल का स्वागत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया जाता है.
Shani Gochar 2025: सूर्य ग्रहण और शनि गोचर एकसाथ, इन राशियों पर शनि देव बरपाएंगे कहर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.