Guggal Dhoop: गुग्गल धूप के फायदे, घर का वास्तु दोष होता है दूर, घर में आती है सुख, शांति और समृद्धि
Guggal Dhoop Benefit: धूप की सुंगध से वातावरण शुद्ध हो जाता है और भगवान जल्द प्रसन्न होते हैं. गुग्गल की धूप बहुत गुणकारी मानी गई है. आइए जानते हैं घर में गुग्गल धूप जलाने के अनेक फायदे.
Guggal Dhoop Benefit: देवी-देवताओं के अव्हान के लिए पूजा-पाठ में दीपक प्रज्वलित करना बहुत जरूरी माना जाता है. प्रभू की आराधना में उतना ही महत्व है अगरबत्ती और धूप का. मान्यता है धूप की सुंगध से वातावरण शुद्ध हो जाता है और भगवान जल्द प्रसन्न होते हैं. घरों में धूनी देने के लिए कई चीजों का प्रयोग किया जाता है, धूनी में डाली गई अलग-अलग वस्तुएं हमें विभन्न तरह के फल देती है. इन्ही में से एक है गूग्गल की धूनी. आइए जानते घर में गुग्गल धूप जलाने के फायदे.
गुग्गल धूप के फायदे:
तनाव से मुक्ति
गुग्गल की धूप को बहुत ही गुणकारी माना गया है. अगर घर-परिवार में आए दिन क्लेश होते रहते हैं. पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद की स्थिति पैदा होती है तो रोजाना कंडे में गुग्गल डालकर धूनी देना चाहिए. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी खत्म होगी और माहौल तनावमुक्त हो जाएगा.
टोटकों का नाश
मान्यता है कि गुग्गल में बुरी शक्तियों को दूर करने की क्षमता होती है. इसके धुएं से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार टोने-टोटकों से बचाव के लिए 7 दिन तक पीपल के पत्तों से पूरे घर में गोमूत्र छिड़कें और उसके बाद गुग्गल धूप जलाएं. इससे अगर बुरी शक्तियां का प्रभाव नष्ट होने लगेगा.
बन जाएंगे बिगड़े काम
कई बार वास्तु दोष, पितृ दोष की वजह से व्यक्ति अपने हर कई प्रयासों के बाद भी उसमें सफलता हासिल नहीं कर पाता. ऐसे में गुग्गल, पीली सरसों, गाय का घी और लोबान को मिला लें. अब संध्याकाल में गाय के कंडे पर रोजाना 21 दिन तक इसकी धूनी दें. मान्यता है इससे बिना रुकावट के सर्व कार्य सिद्ध हो जाएंगे.
बीमारियों से बचाव
गुग्गल में कई गुणकारी तत्व होते हैं. कहते हैं इसकी गंध से हवा में मौजूद कीटाणु खत्म हो जाते हैं. बारिश में ज्यादातर बीमारियां बैक्टीरिया-वायरस के फैलने से होती हैं. गंभीर रोग से बचने के लिए प्रतिदिन गुग्गल की धूनी दें. इससे वातावरण शुद्ध और सुंगधित रहेगा. इस धूनी की सुगंध न सिर्फ देवता प्रसन्न होते हैं बल्कि व्यक्ति की मानसिक थकावट भी दूर होती है.
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर सुहागिनें गलती से भी न करें 5 काम, व्रत के फल से रह जाएंगी वंचित
Chanakya Niti: व्यक्ति का ऐसा व्यवहार दुश्मन को पहुंचाता है गहरी चोट, हर पैंतरा हो जाता है फेल