Gupt Navratri 2022 Pujan Samagri List, Puja Vidhi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ माह की प्रतिपदा तिथि से आषाढ़ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होती है और इसका समापन दशमी तिथि को होता है. इस साल आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि (Ashadha Gupt Navratri 2022 Date) 30 जून दिन गुरुवार से प्रारंभ होगी. जबकि इसका समापन 9 जुलाई दिन शनिवार को होगा. पंचांग के अनुसार, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि (Ashadha Gupt Navratri 2022 Date) की प्रतिपदा तिथि 29 जून प्रातः काल 8:21 बजे से शुरू होकर 30 जून 2022 सुबह 10:49 बजे तक रहेगी.
उदयातिथि के नियमानुसार आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का व्रत 30 जून से रखा जाएगा. इस व्रत में त्रिपुर भैरवी, मां ध्रूमावती, मां बंगलामुखी, मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, माता भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, माता मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है. गुप्त नवरात्रि (Ashadha Gupt Navratri 2022) में तन्त्र विद्या का विशेष महत्व होता है.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पूजा विधि
गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा आधी रात्रि को की जाती हैं. पूजन शुरू करने के पहले साधक को स्नान करके साफ़ कपड़ा पहन लेना चाहिए. इसके बाद पूजा स्थल पर मां दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित कर लाल रंग का सिंदूर और चुनरी अर्पित करें. अब उनके चरणों में पूजा सामग्री चढ़ाएं. इनकी पूजा में लाल रंग का फूल अर्पित करना उत्तम माना जाता है. पूजा के दौरान सरसों के तेल से दीपक जलाकर 'ॐ दुं दुर्गायै नमः' मंत्र का जाप भी करें.
गुप्त नवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट (Ashadha Gupt Navratri 2022 Date:
मान्यता है कि आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान जो भक्त विधि विधान और नियमों के साथ व्रत रखते हुए 9 दिन मां दुर्गा के नव स्वरूपों की पूजा करते हैं. मां भगवती की कृपा से उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा करने के लिए साधकों को निम्नलिखत पूजन सामग्री की जरूरत होती है. नवरात्रि शुरू होने के पहले ही उन्हें इन पूजन सामग्रियों को इकट्ठा कर लेना चाहिए. इनमें सात प्रकार के अनाज, पवित्र नदी की रेत, पान, हल्दी, सिक्का, सुपारी, चंदन, रोली, रक्षा, जौ, कलश, गंगाजल, मौली, अक्षत्, पुष्प आदि समाग्री शामिल है. चूंकि गुप्त नवरात्रि 30 जून से शुरू होने जा रही है. ऐसे में भक्त को चाहिए कि मां दुर्गा का विधि –विधान से पूजा करने के लिए उक्त सामग्री एकत्रित कर लें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.