Astro Tips: ग्रहों के राशि परिवर्तन के लिहाज से आने वाले दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इस समय गुरु और केतु की युति धनु राशि में गुरु चांडाल योग का निर्माण कर रही है. 29 मार्च को गुरु राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. इस दिन गुरु मकर राशि में प्रवेश करेंगे. जहां पहले से ही मंगल और शनि विराजमान हैं.
गुरु का राशि परिर्वतन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इस गोचर के कारण लोगों को संयम और धैर्य से रहने की जरुरत है. विक्रम नव संवत्सर शुरू होने पर बनने वाला गोचर किसानों के लिए अच्छा साबित हो सकता है. लेकिन इस दौरान प्राकृतिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा.
राहु-केतु जब भी कुछ करते हैं अचानक करते हैं. शुभ और अशुभ दोनों ही फल मिल सकते हैं. ये दोनों ग्रह व्यक्ति को अचानक अर्श पर ले जाते हैं तो वहीं अर्श से फर्श पर भी ले आते हैं. जो लोग अचानक धनी बनते हैं या फिर धनी से कंगाल हो जाते हैं ये सब राहु-केतु के कारण ही होता है.
राहु-केतु देते हैं ये परेशानियां
व्यक्ति के जीवन में जब ये दोनों ग्रह अशुभ फल देने लगते हैं तो संकटों का पहाड़ टूट जाता है. बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं. हर काम बाधा आती है. मानसिक तनाव रहता है. निर्णय लेने में परेशानी आती है. व्यक्ति बुरी संगत में फंस जाता है. नशा आदि करने लगता है. ये कुछ ऐसे लक्षण है जिनके आधार पर इन ग्रहों की स्थिति को समझा जा सकता है.
राहु-केतु के उपाय
इन ग्रहों को शांत करने के लिए भगवान शंकर की पूजा करनी चाहिए. विवाद की स्थिति से बचना चाहिए. वाणी की मधुरता बनाए रखें. गणेश जी की पूजा करें और उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग लगाए.
दुर्गा चालीसा का पाठ करने से भक्तों की हर मुराद होती है पूरी, मां दुर्गा होती हैं प्रसन्न