Prakash Parv 2022 Wishes Messages: सिखों के 10वें गुरू, गुरू गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन समारोह 9 जनवरी, रविवार के दिन मनाया जाएगा. गुरू गोबिंद सिंह सिखों के आखिरी गुरू थे. गुरू गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. इतना ही नहीं, उन्होंने सिखों को जीवन जीने के लिए पांच ककार केश, कड़ा, कृपाण, कच्छा, और कंघा धारण करने के उपदेश दिए थे. गुरू जी ने अपना पूरा जीवन सिर्फ लोगों के कल्याण के लिए लगा दिया था.
सिर्ख धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने अपने परिवार तक का बलिदान कर दिया था. दूसरों के जीवन में प्रकाश लाने वाले गुरू गोबिंद सिंह की जयंती को देश भर में प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारों को सजाते हैं. प्रभात फेरी निकालते हैं, अरदास, भजन, कीर्तन और लंगर आदि का आयोजन किया जाता है. प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में देशभर में लोग एक-दूसरे शुभकामना संदेश भेजते हैं. अगर आप भी इस मौके पर अपनों को बधाई देना चाहते हैं तो आप भी भेंजे बधाई संदेश.
Pradosh Vrat 2022: शनि प्रदोष व्रत के दिन करें ये उपाय, भगवान शिव के साथ मिलेगी शनि देव की कृपा
1 - मनुष्य का मनुष्य से प्रेम ही ईश्वर की भक्ति है।
जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की बधाई।
2- गुरु गोविंद सिंह ने हमेशा यह उपदेश दिया कि
भगवान तक पहुंचने के लिए प्रेम ही एक माध्यम है,
तो चलिए उनके कहे शब्दों का अनुसरण करके उनका जन्मदिन मनाएं..
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती
3- आशीर्वाद मिले आपको गुरु का,
जिंदगी बने आपकी निराली,
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो,
और हर घर में छाए खुशहाली गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की बधाई।
4- सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तभी गोविंद सिंह नाम कहांऊँ..
श्री गोविंद सिंह जी की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण नमन
5- गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है।
आपको गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की
बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई।
ये भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर क्यों बनाते और बांटते हैं खिचड़ीं, जानें इसका धार्मिक महत्व
6- सर पर मेरे हैं गुरुवर का हाथ,
है हरपल हरदम वो मेरे साथ,
है विश्वास वही राह दिखायेंगे,
मेरे सारे बिगड़े काम बन जायेंगे,
गुरु गोविन्द सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
7. गुरु गोबिंद सिंह तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको.
हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 !
8. इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई !
9. वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली.
गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2022 की बधाइयां !
10. राज करेगा खालसा,
बाकी रहे न कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा,
वाहे गुरु जी की फतेह.
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2022 !
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.