Guru Gochar 2023, Gajlaxmi Rajyog 2023: देव गुरु बृहस्पति को वैवाहिक जीवन, सौभाग्य, शिक्षा, संतान, समृद्धि का कारक माना गया है. कुंडली में इनकी मजबूत स्थिति हर काम में सफलता दिलाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवगुरु बृहस्पति अभी मीन राशि में है.


नए साल में गुरु 22 अप्रैल 2023 को मेष राशि में मार्गी अवस्था में विराजमान होंगे. गुरु के मेष राशि में प्रवेश करने से गजलक्ष्मी राजयोग बनने जा रहा है जिससे कई राशियों का सोया भाग्य जाग उठेगा. आइए जानते हैं नए साल 2023 में गजलक्ष्मी राजयोग के प्रभाव से किन राशियों आर्थिक लाभ और तरक्की मिलेगी.


मिथुन


नए साल में मिथुन राशि वालों को दोगुना लाभ मिलने वाला है. एक तो शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं गुरु के राशि परिवर्तन से बन रहा गजलक्ष्मी राजयोग आपको धन-सुख में वृद्धि पहुंचाएगा. भाग्य का हर कदम पर साथ मिलेगा. पुराने निवेश से अच्छा मुनाफा मिलने के योग हैं. जॉब में मोटी कमाई करेंगे, साथ ही आय में बढ़ोत्तरी होगी. प्रेम संबंधों को विवाह के मुकाम तक पहुंचाने में सफल होंगे.


मेष


नए साल में गुरु के गोचर से बन रहे गजलक्ष्मी राजयोग से मेष राशि वालों को आर्थिक रूप से अधिक लाभकारी होगा. इन्हें करियर में सफलता के नए आयाम देखने को मिलेंगे. नौकरी में पदोन्नति के प्रबल योग बन रहे हैं. इससे आय में वृद्धि होगी. संतान पक्ष की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. कारोबारियों को इस योग से आर्थिक लाभ होंगे, बिजनेस में तरक्की मिलेगी. दांपत्य जीवन में सुख-शांति आएगी. लंबे समय से अटके काम पूरे होंगे.


धनु


साल 2023 में धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिलने वाला है. गजलक्ष्मी राजयोग से इस राशि के लोगों को अचानक धन लाभ मिलेगा. विशेषकर बिजनेस में बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाएंगे. कई सारे आर्थिक लाभ हो सकते हैं. लव लाइफ बेहतर होगी. कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये अनुकूल समय है. विवाह के प्रबल आसार हैं.


New Year 2023 Shubh Muhurat: जनवरी 2023 में शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त की लिस्ट यहां देखें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.