Guru Govind Singh Jayanti 2022 Wishes: गुरु गोविंद सिंह जयंती पर अपनों को इन खास मैसेज से दें प्रकाश पर्व की बधाई
Guru Govind Singh Jayanti 2023: 29 दिसंबर 2022 को गुरु गोविंद सिहं की जयंती मनाई जाएगी. प्रकाश पर्व पर अपने गुरु को याद कर रिश्तेदारों और दोस्तों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
Guru Govind Singh Jayanti 2023: 29 दिसंबर 2022 को सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिहं की जयंती मनाई जाएगी. वीर बहादुर और कवि गुरु गोविंद सिंह जी का जन्मोत्सव हर साल पौष महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है. धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले गुरु गोविंद सिंह जी ने दूसरों के जीवन में प्रकाश लाने और उनका कल्याण करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. गुरू गोबिंद सिंह की जयंती को देश भर में प्रकाश पर्व के नाम से भी जाना जाता है.
गुरु गोबिंद सिंह ने ही खालसा पंथ की स्थापना की थी और सिखों को जीवन जीने के लिए पांच ककार केश, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघा धारण करने के लिए कहा था. हर खालसा सिख को इन पांच ककार का पालन करना जरूरी है. प्रकाश पर्व पर सिख समुदाय के लोग भजन, कीर्तन, लंगर, अरदास आदि का आयोजन करते हैं. इस खास अवसर पर अपने गुरु को याद कर आप भी रिश्तेदारों और दोस्तों को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
हर किसी की जुबां पर आपकी हंसी की बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी
तो आपके सर पर गुरु गोबिंद सिंह का हाथ हो
आशीर्वाद मिले आपको गुरु का
जिंदगी बने आपकी निराली
आप पर गोबिंद सिंह की कृपा हो
और हर घर में छाए खुशहाली
गुरु गोविंद सिंह जी के सदकर्म हमें सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से सबके बिगड़े काम बन जाएंगे
गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे
तुम बिन मुझे जग से कौन तारे
आप ही है वो जो लोगों को
करा दे खुशियों के वारे न्यारे
चिड़ियाँ नाल मैं बाज लड़ावाँ
गिदरां नुं मैं शेर बनावाँ
सवा लाख से एक लड़ावाँ
ताँ गोविंद सिंह नाम धरावाँ
इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा
चारों और मेरे दुखों का है अंधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा एक पल भी ना जाए
मनुष्य का मनुष्य से प्रेम ही ईश्वर की भक्ति है
जरुरतमंद लोगों की मदद करें
Chanakya Niti: मुर्गे की इन 4 आदतों में छिपा है तरक्की का राज, अपनाने वालों की जीत तय है
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.