Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: खुशी का जीवन से रिश्ता, इन खास मैसेज से दें गुरु गोबिंद सिंह जंयती की शुभकामनाएं
Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: गुरु गोबिंद सिंह जयंती 17 जनवरी 2024 को है. इस दिन सिख धर्मों के लोग एक दूसरे को बधाई देकर शुभकामनाएं भेजते हैं. जानें गुरु गोबिंद सिंह जयंती शुभकामनाएं
Guru Gobind Singh Jayanti 2024 Wishes: 17 जनवरी 2024 को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी. सिखों के दसवें और आखिरी गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी, साथ ही सिखों को पंच ककार धारण करने के लिए गुरु गोविंद सिंह जी ने ही कहा था.
पांच ककार केश, कृपाण, कंघा, कड़ा और कच्छा. गुरु गोबिंद सिंह जी सिखों के 9वें गुरु तेगबहादुर के पुत्र थे. पिता की मृत्यु के बाद महज 9 साल की उम्र में इन्होंने मानव कल्याण के जिम्मेदारी संभाली और गुरु की गद्दी पर बैठे. गुरु गोबिंद सिंह जयंती पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर इस खास दिन की बधाई दें और शुभकामनाएं के तौर पर उन्हें भेजें ये मोटिवेशनल कोट्स
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2024
भै काहू को देत नहि,
नहि भय मानत आन
गुरु के बिना किसी भी व्यक्ति को
ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है
सवा लाख से एक लड़ाऊँ,
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ,
तबे गोबिंद सिंह नाम कहाऊँ
गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं
सतगुरु सब दे काज संवारे
आप सब को दसवें सिख गुरु
गोबिंद सिंह जी के जन्म दिवस की हार्दिक बधाई
गुरु गोबिंद तुम हो प्राण प्यारे,
तुम बिन मुझे जग से कौन तार
आप ही है वो जो लोगों को,
करा दे खुशियों के वारे न्यारे
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली
जिनसे डरकर भाग जाते थे मुगल
जब बजाते थे वे युद्ध का बिगुल
जिन्होंने दिया सदैव सच्चाई का साथ
उन गुरु का सदैव रहे हम पर हाथ
गुरु गोबिंद सिंह की जयंती पर बहुत-बहुत बधाई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.