29 मार्च को गुरु अपनी नीच राशि मकर में कर रहे हैं प्रवेश, जानें सभी राशियों का राशिफल
Jupiter Transit 2020: गुरु का राशि परिवर्तन (Guru Ka Rashi Parivartan) सभी राशियों पर प्रभाव डालने जा रहा है. कोरोना वायरस के प्रकोप को गुरु समाप्त सकेंगे या नहीं आइए जानतें हैं.
Guru Transit 2020: धनु राशि से गुरु मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. 29 मार्च 2020 देव गुरु राशि परिवर्तन कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु के इस राशि परिवर्तन को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मकर राशि में गुरु लगभग एक माह तक रहेंगे.
कोरोना वायरस और गुरु का राशि परिवर्तन
भारत समेत पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है. ऐसे में मकर राशि में गुरु का प्रवेश कुछ बड़ा करने की तरफ इशारा कर रहे हैं. मकर राशि जहां पहले से ही शनि और मंगल विराजमान हैं. ऐसे में गुरु का साथ आना एक विशेष संयोग का निर्माण कर रहा है. गुरु का संबंध ज्ञान से भी है. गुरु के बारे में ज्योतिष मत है कि गुरु जब शुभ होते हैं तो व्यक्ति को उच्च पद, धन, सम्मान सभी कुछ प्रदान करते हैं. सुखद वैवाहिक जीवन का आधार भी गुरु ही हैं. ऐसे में गुरु का राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों पर अपना प्रभाव दिखाने वाला होगा. लेकिन इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर कोई अच्छी खबर आ सकती है. जिसका सभी को इंतजार है.
गुरु के बारे में ये जान लें
ज्योतिष के अनुसार गुरु को एक शुभ ग्रह माना गया है. ये देवताओं के शिक्षक भी माने जाते हैं. इसीलिए गुरु को देवताओं का गुरु कहा जाता है. मीन और धनु राशि के स्वामी गुरु हैं. गुरु कर्क राशि में उच्च के हो जाते हैं जबकि मकर राशि में गुरु नीच के हो जाते हैं. 29 मार्च को गुरु मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो उनकी नीच राशि है.
गुरु का अन्य ग्रहों से संबंधगुरु: सूर्य,चंद्रमा, मंगल- मित्र गुरु: शुक्र, बुध- शत्रु गुरु: राहु-केतु, शनि- तटस्थ
गुरु के गोचर का समय29 मार्च 2020 को 8 बजकर 29 मिनट पर धनु से शनि की राशि मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
गुरु परिवर्तन का राशिफल
मेष: सेहत अच्छी रहेगी. मानसिक कष्टों से निजात मिलेगी. किसी नए व्यापार के बारे में विचार आएगा. भूमि से लाभ मिलेगा.
वृषभ: काम में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. पेट संबंधी दिक्कत हो सकती है. व्यापार से लाभ मिलेगा. सभी से संबंध मधुर बनाकर रखें.
मिथुन: सेहत ठीक रहेगी, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है. कोई लंबे समय से बंद पड़ा काम शुरु कर सकते हैं. वैवाहिक जीवन को लेकर सकारात्मक रहें, नहीं तो विवाद की स्थिति बन सकती है.
कर्क: जीवन शैली में बदलाव करें. सेहत को लेकर सचेत रहें. पेट से संबंधित कोई दिक्क्त हो सकती है. धन को बचा कर रखें. पत्नी से संबंध मधुर रहेंगे.
सिंह: इस समय आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही भविष्य में आपको लाभ मिलेगा. इसलिए मेहनत से न घबराएं. जॉब बदलने की कोशिश न करें. क्रोध पर काबू रखें. लेनदेन करते समय सावधानी बरतें.
कन्या: व्यापार में लाभ मिलेगा. अच्छी जॉब ढूंढ रहे हैं तो अभी कुछ समय इंतजार कर लें. अच्छी जॉब की संभावना पूरी तरह से बनी हुई है. वाहन खरीदने का विचार कुछ दिनों के लिए टाल दें. संतान सुख की स्थिति बन रही है.
तुला: वैवाहिक जीवन में सुधार होगा. किसी सम्मान को भी प्राप्त कर सकते हैं. व्यापार में नुकसान की स्थिति बन रही है. इसलिए सावधान रहें. जॉब करने वालों को प्रमोशन मिल सकता है. इसलिए अपने बॉस की बातों को अनदेखा न करें.
वृश्चिक: धान लाभ होगा. वाणी मधुर बनाएं नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. दूसरों का भी ख्याल रखें. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.
धनु: धर्म-कर्म की तरफ रुचि बढ़ेगी. सेहत ठीक रहेगी. घर का माहौल भी सकारात्मक बना रहेगा. धैर्य और सूझबूझ से संकट पर विजय पाना आपको आता है. संतान को लेकर चिंता रहेगी.
मकर: किसी भी तरह की यात्रा से बचें. इस समय घर पर ही रहें. अधिक समय परिवार के साथ गुजारें. यही समय की मांग है. शिक्षा,प्रशासन और व्यापार से जु़ड़े लोगों को अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. लेकिन सेहत का ध्यान रखें.
कुम्भ: दोस्तों का साथ अच्छा समय गुजरेगा. निवेश करने की सोच रहे तो कुछ समय के लिए यह विचार टाल दें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
मीन: काम से आपकी पहचान होगी. मान सम्मान में वृद्धि होगी. दूसरों की मदद करते रहें. व्यापार और नौकरी में लाभ होगा. आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी. तनाव से बचें.
नवरात्रि का पांचवा दिन: स्कंदमाता की पूजा की जाती है, ये है विधि, आरती, मंत्र और कथा