Guru Nanak Jayanti 2020: जब गुरु नानक देव की सीख ने बदल दी एक चोर की जिंदगी
हर वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरुनानक जयंती मनाई जाती है. बचपन से ही गुरु नानक देवजी का रुझान अध्यात्मिकता की तरफ होने लगा था.
गुरुनानक जयंती इस वर्ष 30 नवंबर को मनाई जाएगी. हर वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को गुरुनानक जयंती मनाई जाती है. गुरु नानक देव जी सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु है. बचपन से ही गुरु नानक देवजी का रुझान आध्यात्मिकता की तरफ होने लगा था. वह सत्संग और चिंतन में लगे रहते थे. 30 वर्ष की आयु तक उनका ज्ञान परिपक्व हो चुका था. परम ज्ञान की प्राप्ति होने के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन सत्य का प्रचार किया. गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं अनंत काल तक मानवजाति को सत्य की राह दिखाती रहेंगी.
जानते हैं एक ऐसी ही कहानी जिसमें गुरु नानक जी की सीख नें एक चोर की जिंदगी ही बदल कर रखी दी.
गुरु नानक देव जी के पास पास एक व्यक्ति आया और बोला, 'बाबा मैं चोरी तथा अन्य अपराध करता हूं. ''ऐसा कोई उपाय बताइए जिससे मेरा जीवन सुधर जाए'' तब गुरु नानक देव जी ने उससे कहा कि 'तुम चोरी करना बंद कर दो. सत्य बोलने का व्रत लो. तुम्हारा कल्याण हो जाएगा.' वह व्यक्ति उन्हें प्रणाम कर लौट गया. कुछ दिन बाद वह व्यक्ति फिर से नानक देव जी के पास आया और बोला 'बाबा बहुत प्रयास करने पर भी चोरी करने और झूठ बोलने की आदत नहीं छूट रही है. मैं क्या करूं.
गुरु नानक जी ने उससे कहा कि ''भैया'' तुम अपने दिन रात का वर्णन चार लोगों के सामने कर दिया करो. नानक जी की बाद सुनकर चोर वहां से चला गया. उसने अगले दिन चोरी की, लेकिन वह लोगों को यह बात नहीं बता पाया, क्योंकि उसे डर था कि लोग उससे घृणा करने लगेंगे. उसने उसी क्षण चोरी न करने का संकल्प लिया. कुछ दिन बाद वह चोर वापस नानक देव जी के पास गया और बोला, 'बाबा, आपके सुझाए तरीके ने मुझे अपराधमुक्त कर दिया है. अब मैं चोरी या अन्य गलत कार्य नहीं करता हूं. मेहनत की कमाई करके अपना गुजारा करता हूं. इस तरह से नानक जी की सीख से उस चोर के जीवन की विचारधारा बदल गई और उसके जीवन को एक नई दिशा मिली.
यह भी पढ़ें: