Guru Pradosh Vrat 2023: गुरु प्रदोष व्रत आज, जानें शिव पूजा का मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय
Magh Guru Pradosh 2023: 19 जनवरी 2023 यानी कि आज माघ महीने का पहला गुरु प्रदोष है.प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है.गुरु प्रदोष व्रत का मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय यहां जानें-

Magh Guru Pradosh 2023: 19 जनवरी 2023 यानी कि आज माघ महीने का पहला गुरु प्रदोष व्रत रखा है. शिव जी को ये हर माह में आने वाली त्रयोदशी तिथि बहुत पसंद है. प्रदोष काल में महादेव की पूजा उत्तम फलदायी मानी गई है.
प्रदोष व्रत गुरुवार के दिन होने से भोलेनाथ संग विष्णु जी की कृपा भी प्राप्त होती है. सुखी वैवाहिक जीवन और अच्छे वर की प्राप्ति के लिए शिव-पार्वती की उपासना सबसे पुण्यकारी मानी गई है, इनकी उपासना से विवाह संबंधी हर समस्या का समाधान शीघ्र हो जाता है. आइए जानते हैं गुरु प्रदोष व्रत का मुहूर्त, पूजा विधि और उपाय
गुरु प्रदोष व्रत 2023 मुहूर्त (Guru Pradosh Vrat 2023 Muhurat)
माघ कृष्ण त्रियोदशी तिथि शुरू - 19 जनवरी 2023, दोपहर 01.18
माघ कृष्ण त्रियोदशी तिथि समाप्त - 20 जनवरी 2023, सुबह 09.59
- प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त - शाम 05:49 - रात 08:30 (19 जनवरी 2023)
- ध्रुव योग - सुबह 02.47 - रात 11.04 (19 जनवरी 2023)
गुरु प्रदोष व्रत पूजा विधि (Guru Pradosh Vrat Puja Vidhi)
माघ माह के गुरु प्रदोष व्रत वाले दिन स्नानादि से निवृत्त होने के बाद व्रत का संकल्प लें. सुबह शिव मंदिर में जाकर विधि वत पूजा करें और फिर शाम को शुभ मुहूर्त गुड़, काले तिल और गंगाजल से महादेव का अभिषेक करें. देवी पार्वती को सोलह श्रृंगार का सामान अर्पित करें. शिवलिंग पर एक मुठ्ठी काले तिल ऊं नम: शिवाय का जाप करते हुए चढ़ाएं. शिव स्तुति करें. फिर आरती कर जरुरतमंद को यथाशक्ति दान दें.
गुरु प्रदोष व्रत उपाय (Guru Pradosh Vrat Upay)
वैवाहिक जीवन में खुशहाली
प्रदोष काल में दंपत्ति श्री शिवाय नमस्तुभ्यम का जाप करते हुए भोलेनाथ का जलाभिषेक करें. महादेव की जलधारा से थोड़ा सा पानी लेकर ग्रहण कर लें. पति-पत्नी साथ में शिव चालीसा का पाठ करें. कहते हैं इससे वैवाहिक जीवन का तनाव दूर होता है. दांपत्य जीवन में खुशहाली का आगमन होता है.
मानसिक शांति
आए दिन गृहक्लेश होते हैं, बिना बात के झगड़े की वजह से मानसिक तनाव बना रहता है तो गुरु प्रदोष व्रत के दिन 21 गुलाब के फूल में इत्र लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और फिर एक फूल लाल कपड़े में बांधकर हमेशा अपने पास रखें. कहते हैं इससे मन शांत रहता है. परिवार में एकता बनी रहती है.
Chanakya Niti: जिन स्त्री-पुरुष के पास हैं ये 5 चीजें, हमेशा खुशहाल रहता है उनका जीवन
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

