Guru Purnima 2022, Guru Puja Vidhi: आषाढ़ के महीने में आने वाली पूर्णिमा बेहद खास है, क्योंकि इस दिन गुरु पूर्णिमा भी मनाई जाएगी. धर्मशास्त्र में गुरु वही है जो मनुष्य का ईश्वर के साथ संबंध जोड़ता है. अज्ञानरूपी अंधकार को दूर करने वाला गुरु कहलाता है. गुरु शब्द की उत्पत्ति उपनिषदों से हुई है. गु का अर्थ है अज्ञान और रु का मतलब है अज्ञान को मिटाने वाला. गुरु पूर्णिमा पर महर्षि वेद व्यास जी का जन्मदिन मनाया जाता है. इस बार गुरु पूर्णिमा 13 जुलाई को हैं. गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु का पूजन कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है. आइए जानते हैं इस दिन अगर गुरु सामने नहीं है तो उनका पूजन कैसे करें. 


गुरु पूर्णिमा 2022 तिथि और शुभ मुहूर्त (Guru purnima 2022 shubh muhurt)


गुरु पूर्णिमा: 13 जुलाई 2022, बुधवार


पूर्णिमा तिथि का आरंभ: 13 जुलाई 2022 सुबह 4 बजकर 01 मिनट से


पूर्णिमा तिथि का समापन: 14 जुलाई 2022 रात्रि 12 बजकर 08 मिनट पर


गुरु पूर्णिमा का स्नान-दान: 13 जुलाई को सुबह करीब 4 बजे प्रारंभ


इन्द्र योग: 13 जुलाई को दोपहर 12:45 बजे तक


चन्द्रोदय समय: 13 जुलाई, शाम 07:20 बजे


भद्राकाल: 13 जुलाई को सुबह 05 बजकर 32 मिनट से दोपहर 02 बजकर 04 मिनट तक


राहुकाल: 13 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 27 मिनट से दोपहर 02 बजकर 10 मिनट तक


गुरु पूर्णिमा 2022 घर पर कैसे करें गुरु की पूजा: (Guru purnima 2022 Guru puja vidhi)



  • गुरु पूर्णिमा पर सूर्योदय से पूर्व पवित्र नदी में या फिर घर में पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. इसके बाद सफेद या पीले वस्त्र पहनें.

  • पूजा स्थान को साफ करें और गंगाजल छिड़कर उस जगह को पवित्र करें.

  • सबसे पहले त्रिदेव (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) का पूजन करें फिर महर्षि वेदव्यास जी की आराधना करें.

  • गुरु पूर्णिमा पर गुरु के समक्ष पूजा न कर पाने की स्थिती में पूजा स्थान पर उत्तर दिशा में अपने गुरु की तस्वीर या पादुका रखें.

  • पंचोपचार से उनका पूजन करें और मिठाई का भोग लगाएं. 

  • गुरु मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स गुरवे नमः का जाप करें. अपने सामर्थ अनुसार जरुरतमंदो को पीले रंग की वस्तु या शिक्षा से संबंधित समाग्री का दान दें.


Happy Guru Purnima 2022 Wishes: गुरु पूर्णिमा पर ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर करें गुरुओं का सम्मान


Mauna Panchami: सावन के पहले सोमवार पर बन रहा है मौना पंचमी का योग, जानें क्या है व्रत का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.