Guru Purnima 2023 Date: गुरु पूर्णिमा का पर्व 3 जुलाई 2023 को मनाया जाएगा. गुरु हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं. यदि कुंडली में गुरु उच्च और प्रबल स्थान पर हैं तो हमें कार्यों में सफलता, यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है. कुंडली में गुरु को मजबूत करने के लिए गुरु पूर्णिमा पर गुरु की पूजा जरुर करें.
प्राचीन काल से ही आषाढ़ पूर्णिमा पर गुरु पूजन की परंपरा चली आ रही है,क्योंकि इस दिन महर्षि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था. गुरू पुर्णिमा के दिन शिष्य अपने गुरुओं की प्रार्थना करते हैं और उनसे आशीर्वाद लेते हैं. इस साल गुरु पूर्णिमा पर कई शुभ योग का संयोग बन रहा है, इसमें गुरु दीक्षा लेने से जीवन में सुख, सफलता प्राप्त होगी.
गुरु पूर्णिमा 2023 शुभ योग (Guru Purnima 2023 Date Shubh Yoga)
गुरु पूर्णिमा वाले दिन ब्रह्म योग, इंद्र योग और बुधादित्य राजयोग बन रहा है. इन शुभ योग में गुरुओं दीक्षा लेना शुभफलदायी होगा. गुरु की चरण वंदना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. जीवन के कष्ट दूर होंगे.सफलता की राह आसान होगी.
- ब्रह्म योग - 02 जुलाई 2023, रात 07.26 - 03 जुलाई 2023 दोपहर 03.45
- इंद्र योग - 03 जुलाई 2023, दोपहर 03.45 - 04 जुलाई 2023, सुबह 11.50
- बुधादित्य योग - 24 जून को बुध का मिथुन राशि में प्रवेश होगा. सूर्य पहले से ही मिथुन राशि में विराजमान हैं. ऐसे में इन ग्रहों की युति से बुधादित्य राजयोग बन रहा है.
गुरु पूर्णिमा पर गुरु दीक्षा कैसे लें (Guru Purnima Guru Diksha Significance)
पहले से ली गई गुरु दीक्षा के समय उन्होंने आपके कान में जो गुप्त, गुरु मंत्र बताया है, उसे नियमित 5 या 11 बार जप करें ही साथ ही गुरु पूर्णिमा के दिन उस मंत्र का जाप विशेष तौर पर करें. अगर आपने किसी को आध्यात्मिक गुरु नहीं बनाया है, मतलब किसी से गुरु दीक्षा, मंत्र नहीं लिया तो भगवान विष्णु को गुरु मानकर प्रणाम करें. गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की भी पूजा अर्चना की जाती है.
गुरु पूर्णिमा पर गुरु दोष निवारण के उपाय
- गुरु पूर्णिमा के दिन से गुरु ग्रह के मंत्र ओम बृं बृहस्पतये नमः का नियमित जाप करें. इससे कुंडली का गुरु दोष ख़त्म हो जायेगा और जीवन में तरक्की होगी.
- अपने गुरु पूजा के बाद किसी गरीब और जरूरतमंद ब्राह्मण को पीला वस्स्त्र, चने की दाल, हल्दी, सोना, केसर, पीतल के बर्तन आदि चीजों का दान करें. ऐसा करने से कुंडली से गुरु दोष समाप्त होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.