Guru Purnima 2023: सनातन धर्म में गुरुओं को बड़ा महत्व है. गुरु की महिमा, महत्व और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के तौर पर मनाया जाता है. इस साल गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023 को है. इसे आषाढ़ पूर्णिमा और व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 3000 ई. पूर्व इसी दिन महाभारत के रचियता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था.
इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से कुंडली में गुरु दोष समाप्त होता है. गुरु ग्रह के दोष की वजह से नौकरी, धन, संतान सुख और विवाह में आ अड़चने आती है. ऐसे में गुरु दोष से मुक्ति पाने के लिए ये दिन बहुत शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं गुरु पूर्णिमा के उपाय.
गुरु पूर्णिमा पर करें गुरु दोष के उपाय (Guru Purnima Guru dosh Upay)
आर्थिक लाभ- गुरु वेद व्यासजी को भगवान विष्णु का अंश माना गया है और शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा पर विष्णु जी के अवतार सत्नारायण की कथा करने पर घर में सुख का आगमन होता है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो ये उपाय आपके बंद किस्मत के ताले खोल सकता है.
करियर और कारोबार में तरक्की - गुरु पूर्णिमा के दिन बृहस्पति देव को पीले वस्तु अर्पित करें. 'ॐ बृ बृहस्पतये नमः' मंत्र का जाप कम से कम 108 बार जरूर करें. मान्यता है इससे कुंडली में गुरु मजबूत होता है. व्यापार में तरक्की की राह आसान होती है. गुरु दोष के कारण अटके कार्य पूर्ण होते हैं.
छात्र करें ये उपाय - गुरु के दुष्प्रभाव के कारण शिक्षा प्राप्त करने से कई रुकावटें आती हैं. ऐसे में गुरु पूर्णिमा पर पीले हकीक की माला से ‘ऊँ ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए. इससे न सिर्फ बच्चे का भविष्य संवर जाएगा बल्कि वह जीवन में आसमान की ऊंचाईयों को छूएगा.
संतान के लिए - कुंडली में गुरु के बलहीन होने पर संतान प्राप्ति में दिक्कतें आती हैं. निसंतान दंपत्ति इस दिन विष्णु जी को केसर, पीला चंदन, अर्पित करें. गुरु पूर्णिमा पर जरुरतमंदों को गुड़ का दान करना चाहिए. मान्यता है इससे जल्द घर में किलकारियां गूंजती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.