Guru Purnima 2023 Date: आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस दिन महर्षि वेदव्यास जी की जन्म हुआ था. वेदव्यास जी ने महाभारत महाकाव्य की रचना की थी. हिंदु धर्म में महर्षि वेदव्यास जी को प्रथम गुरु माना जाता है.
उन्होंने सभी को हिंदु धर्म के बारे में ज्ञान दिया, यही वजह है इस दिन को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. साल 2023 में गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023, सोमवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन विष्णु जी की पूजा करने का विशेष महत्व है.
गुरु पूर्णिमा डेट-टाइम (Guru Purnima Date & Time)
- गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई 2023, सोमवार के दिन पड़ेगी.
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ- 2 जुलाई, 2023 रात 8: 21 मिनट पर शुरु होगी
- पूर्णिमा तिथि समाप्त- 3 जुलाई, 2023 शाम 5:08 मिनट पर समाप्त हो जाएगी
गुरु पूर्णिमा के दिन जल्दी स्नान करने का विशेष महत्व होता है. इस दिन किसी भी पवित्र नदी में स्नान करने से पूर्ण की प्राप्ति होती है. लोग इस दिन पूर्णिमा तिथि पर व्रत भी करते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी जी की भू पूजा-अर्चना करें.
भगवान के भोग में तुलसी को जरुर शामिल करें. ऐसा माना जाता है कि अगर भगवान विष्णु जी को भोग लगाया जाएं तो उसमें तुलसी को शामिल जरुर किया जाए वरना भोग स्वीकार नहीं होता.
गुरु पूर्णिमा का महत्व (Guru Purnima Mahatav)
- दिन अपने गुरु का ध्यान करें और उन्हें नमन जरुर करें.
- गुरु अपने शिष्य को आगे ले जाने का, सही दिशा दिखाने का काम करते हैं.
- गुरुओं के सम्मान में आषाढ़ माह की पूर्णिमा के दिन ये पर्व गुरु को समर्पित किया जाता है.
- पूर्णिमा तिथि होने की वजह से इस दिन चंद्रमा की भी पूजा जरुर करें.
- इस दिन चंद्रमा को जल जरुर दें.
- जरुरतमंद लोगों को दान दें या भोजन कराएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.