Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा का पर्व साल 2024 में 21 जुलाई, 2024 रविवार के दिन पड़ रहा है. इस दिन का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. इस तिथि पर महाभारत के रचयिता ऋषि वेद व्यास जी का जन्म हुआ था इसीलिए इस दिन को गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. साथ ही इस तिथि को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है.


गुरु पूर्णिमा 2024 तिथि (Guru Purnima 2024 Tithi)-



  • आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई, शनिवार के दिन शाम 5.59 मिनट पर लग जाएगी.

  • इस तिथि का समापन 21 जुलाई, रविवार को दोपहर 3.46 मिनट पर होगा.

  • इसी कारण पूर्णिमा का व्रत 21 जुलाई, 2024 रविवार के दिन रखा जाएगा.


गुरु पूर्णिमा के दिन से कई राशियों की किस्मत खुलने वाली है इन राशियों की जॉब, करियर और विवाह में चल रही दिक्कतों का अंत हो जाएगा. जानें कौन सी हैं वो लकी राशियां जिन को गुरु पूर्णिमा के दिन से फायदा होगा.


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को गुरु पूर्णिमा के दिन से लाभ होने के चांस बढ़ जाएगा. मेष राशि वालों के अटके हुए कार्य या जिन कार्यों में लंबे समय से विलम्भ हो रहा था वो पूरे होने की संभावना है. इस दौरान आपके किस्मत चमकने वाली है. आपको मेहनत का फल प्राप्त होगा.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों को गुरु पूर्णिमा के दिन से फायदा होने की संभावना है. अगर आप जॉब करते हैं तो इस दौरान आपको लाभ होने की संभावना है. लंबे समय से रुका हुआ काम आपका पूरा होगा. अगर आप प्रमोशन का वेट कर रहे थे, तो वो अब सपना आपका पूरा होगा. बॉस और टीम के साथ आपके रिलेशन शानदार बने रहेंगे.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों के लिए गुरु पूर्णिमा का दिन शुभ साबित होगा. जॉब, करियर, हेल्थ और शादी में चल रही अड़चने आपकी समाप्त होंगी. इस दौरान आपकी शादी के बढ़िया रिश्ता आ सकता है. अगर आप सिंग्ल हैं तो आपकी शादी होने की पूरी संभावना है.


यह भी पढ़ें- Masik Rashifal 2024: मेष, वृष, मिथुन राशि सहित पढ़ें सभी राशियों का मासिक राशिफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.