Guru Pushya Yog: साल का आखिरी खरीदारी का महामुहूर्त कब ? पंचांग से जानें शुभ डेट-टाइम
Guru Pushya Yog: साल 2024 का आखिरी गुरु पुष्य योग नवंबर महीने में बनेगा, इसलिए इसे पूर्णकालिक गुरु पुष्य योग का नाम दिया गया है. इस योग में खरीदी गई वस्तुएं उत्तम फलदायी होती है.
Guru Pushya Yog: धार्मिक दृष्टिकोण से गुरु पुष्य योग को बहुत ही शुभ माना जाता है. बता दें कि जब गुरुवार के दिन पुष्य नक्षत्र उदित होत है तो उसे गुरु पुष्य योग, गुरु पुष्य नक्षत्र या अमृत योग भी कहा जाता है. 27 नक्षत्रों में गुरु पुष्य 8वां नक्षत्र होता है.
ज्योतिष के अनुसार गुरु पुष्य योग के देवता बृहस्पति और स्वामी शनि देव (Shani Dev) हैं. खऱीदारी के लिए तो अन्य दिनों में भी शुभ मुहूर्त रहते हैं लेकिन गुरु पुष्य योग को खरीदारी के लिए महामुहूर्त माना जाता है. आप इस दिन नए काम की शुरुआत करने के साथ ही, घर-मकान की खरीदारी, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की खरीदारी आदि भी कर सकते हैं.
संपूर्णकालिक गुरु पुष्य योग (Purna Guru Pushya Yog)
साल 2024 का आखिरी गुरु पुष्य नक्षत्र 21 नवंबर को रहेगा. इसलिए इसे संपूर्णकालिक गुरु पुष्य योग भी कहा जा रह है. यह साल का आखिरी गुरु पुष्य योग होगा. 21 नवंबर को गुरुवार का दिन होने के साथ ही सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक पुष्य नक्षत्र रहेगा, जिससे यह पूर्णकाल योग अधिक फलदायी रहेगा. साथ ही इसी दिन रवि योग और अमृत सिद्धि योग का संयोग भी बन रहा है.
गुरु पुष्य योग पर खरीदारी का महामुहूर्त (Guru Pushya Yog 2024 Shopping Time)
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि, गुरुवार के दिन बनने वाला यह योग विशेष फलदायी होने के साथ ही स्थिरता प्रदान करने वाला भी रहेगा. आप इस दिन पीले रंग की वस्तुएं, वस्त्र, धार्मिक सामग्री, किताबे, वाहन-मकान, सोने-चांदी जैसे चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. खरीदारी और मांगलिक कार्यों के लिए 21 नवंबर को सुबह 6 बजकर 49 मिनट से दोपहर 3 बजकर 35 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.
गुरु पुष्य योग के चार योग देंगे चार गुणा फल (Guru Pushya Yog 2024 Shubh Yog)
21 नवंबर 2024 को गुरु पुष्य योग के साथ ही रवि योग, अमृत सिद्धि योग और शुभ योग भी रहेगा. इन चार योगों का संयोग चार गुणा फल प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें: Hanuman Ji: हनुमान जी की पूजा करते हैं और मंगल व्रत रखते हैं तो जान लें ये जरुरी बातें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. े