Guru Pushya Yoga 2023: 29 दिसंबर 2023 को इस साल का आखिरी गुरु पुष्य योग है. इस योग में किए गए कार्यों में सफलता और शुभता में वृद्धि होती है. इसके साथ ही व्यक्ति मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है.


यह नक्षत्र खरीदारी, व्यापार व बही खातों के लिए कार्यों के लिए विशेष फल देने वाला होता है. पुष्य नक्षत्र को अमरेज्य यानी देवताओं के द्वारा पूजे जाना वाला नक्षत्र माना गया है. जानें इस साल गुरु पुष्य नक्षत्र 2023 की डेट, मुहूर्त और इसमें क्या करें.


गुरु पुष्य नक्षत्र 2023 दिसंबर में कब ? (Guru Pushya Nakshatra 2023 Date)


गुरु पुष्य नक्षत्र की शुरुआत 29 दिसंबर 2023, प्रात: 01.05 पर होगी और समाप्ति 30 दिसंबर 2023 को प्रात: 03.10 पर होगी. 29 दिसंबर को पूरे दिन खरीदारी के शुभ मुहूर्त है. पुष्य का अर्थ होता है पोषक.


पुष्य नक्षत्र है धनदायक (Pushya Nakshatra Importance)


गुरु पुष्य नक्षत्र पर गुरु बृहस्पति और कर्म के ग्रह शनि का शासन होता है. किसी भी तरह के शुभ कार्य करने के लिए यह नक्षत्र बेहद अनुकूल माना जाता है. देवगुरु बृहस्पति को पद-प्रतिष्ठा, सफलता, ऐशवर्य शुभ और समृद्धि का स्वामी माना गया है. इसलिए इस नक्षत्र में की गई खरीदारी अक्षय (जिसका कोई क्षय न हो) रहती है. इस नक्षत्र में थोड़ा सा धन अगर निवेश करते हैं तो इसका शुभ फल मिलता है.


गुरु पुष्य नक्षत्र में क्या करें (Guru Pushya Yoga Dos)



  • नए कार्य की शुरुआत, भूमि-भवन, वाहन, सोने-चांदी के आभूषण, बही खाते आदि की खरीदी के लिए गुरु पुष्य योग सर्वश्रेष्ठ हैं. इस नक्षत्र में की गई खरीदी स्थायी समृद्धि प्रदान करती है.

  • इसके अलावा पुष्य नक्षत्र में गुरु से संबंधी चीजें जैसे सोना, पीतल का हाथी, दक्षिणावर्ती शंख खरीदने से लक्ष्मी आकर्षित होती है. नई प्रॉपर्टी की खरीद या फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा. 

  • गुरु पुष्य योग के दिन खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं तो श्रीसूक्त का पाठ करें. इससे माता लक्ष्मी बहुत ही जल्द प्रसन्न होती है. धन की कभी कमी नहीं होती.


Calendar 2024: साल 2024 में कब है होली, दिवाली, रक्षाबंधन ? यहां देखें पूरे साल के व्रत-त्योहारों की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.