Guru Pushya Yog 2023: पुष्य योग हर महीने पड़ता है. अप्रैल माह में पड़ने वाला पुष्य नक्षत्र गुरुवार के दिन पड़ेगा, इसीलिए इसे गुरु पुष्य नक्षत्र कहते हैं. ऐसा माना गया है इस दिन खरीदी कोई भी चीज लंबे समय तक उपयोगी रहती है.


इस बार गुरू पुष्य नक्षत्र का संयोग 27 अप्रैल 2023, गुरुवार की सुबह 7 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. साथ इस दिन शनिदेव कुंभ राशि में, चंद्रमा कर्क राशि में और सूर्यदेव अपनी उच्च राशि मेष में विराजमान रहेंगे. इन 2 ग्रहों का अपनी ही राशि में होना काफी शुभ है. 



क्यों खास है अप्रैल का गुरु पुष्य नक्षत्र
गुरु पुष्य नक्षत्र के दिन सोने की खरीदारी करना, घर खरीदना, प्रॉपर्टी लेना बेहद शुभ माना गया है. इस नक्षत्र में सोने का सामान खरीदना, नया वाहन खरीदना, कपड़े आदि लेने बेहद शुभ होता है. ऐसा माना जाता है इस दिन घर लाया या खरीदा हुआ सामान सुख-समृद्धि लाता है.


शुभ मुहूर्त
27 अप्रैल 2023 को सुबह 6:55 से 28 अप्रैल सुबह 06:27 तक
 
अभिजित मुहूर्त : दोपहर 12:11 से 01:02 बजे तक
विजय मुहूर्त : दोपहर 02:44 से 03:35 बजे तक


इस दिन कर सकते हैं ये शुभ काम



  • इस दिन नए घर की नींव रखना बेहद शुभ माना गया है.

  • नई दुकान या ऑफिस का उद्घाटन.

  • इस दिन सोने, चांदी की खरीदारी करना बेहद शुभ होता.

  • नया वाहन खरीदना शुभ माना गया है.

  • नया घर खरीदता और इस दिन उस घर में शिफ्त होना शुभ होता है.

  • इस दिन कोई जरुरी डील करना बहुत शुभ माना गया है.


लेकिन एक बात इस दिन ध्यान ध्यान देने वाली है कि ये दिन ऊपर लिखें सभी कामों के लिए बेहद शुभ है, लेकिन इस दिन शादी ना करें, कोई ये दिन शादी के लिए शुभ नहीं है. इस गुरु पुष्य अमृत योग पर आप भी अपने घर सुख-समृद्धि ला सकते हैं.


Vat Savitri Vrat 2023: सुहागिनें इस दिन रखेंगी वट सावित्री व्रत, जानें इस दिन वट वृक्ष की पूजा का महत्व


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.