Guru Rashi Parivartan 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगने जा रहा है. इसके ठीक 10 दिन बाद देव गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन भी होगा. इस दिन गुरु ग्रह वक्री होकर कुंभ राशि में गोचर होंगें. जिसके कारण इनका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. हालांकि जून माह में देव गुरु बृहस्पति ग्रह के राशि परिवर्तन के अलावा सूर्य, गुरु, मंगल और बुध ग्रह भी राशि बदलेंगे, लेकिन देव गुरु बृहस्पति ग्रह के राशि बदलने से खास प्रभाव पड़ेंगे. आइये जानें इनके राशि परिवर्तन के असर के बारे में.
गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन का प्रभाव
ज्योतिष शास्त्र में देव गुरु बृहस्पति ग्रह को सभी 9 ग्रहों में शुभ माना गया है. इन्हें सर्वाधिक शुभ एवं शीघ्र फल देने वाला ग्रह कहा जाता है. देव गुरु बृहस्पति विशेष परिस्थितियों में ही अशुभ फल प्रदान करते हैं. देव गुरु बृहस्पति को धन, विवाह, ज्ञान, उच्च पद-प्रतिष्ठा, प्रशासन, व्यापार, धर्म और सत्कर्म आदि का कारक ग्रह माना गया है. गुरु ग्रह के कारण ही जातक का विवाह, धनलाभ और ज्ञान मिलता है.
जब ये जन्म कुंडली में शुभ कारक होते हैं तो व्यक्ति को जॉब, करियर और बिजनेस में विशेष लाभ मिलता है. ऐसे लोगों को समाज में बहुत ही सम्मान प्राप्त होता है. ये जहां भी रहते हैं अपना और परिवार का नाम रोशन करते हैं.
इनके राशि परिवर्तन से वृषभ, मेष और मिथुन राशि वालों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. इस राशि के जातकों के लिए गुरु खुशियों का पिटारा ला रहें हैं. इन राशि के उन लोगों को अद्भुत सफलता मिलने के योग बन रहें जो शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं. साथ ही धन के लाभ मामले में भी इनके लिए बहुत ही शुभ योग हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु से पहले 1 जून 2021 को मंगल ग्रह भी अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं, वहीं 2 जून को बुध ग्रह का भी राशि परिवर्तन हो रहा है. इसके अलावा 15 जून को सूर्य का भी राशि परिवर्तन हो रहा है. इस प्रकार देखा जाए तो जून के महीने में कई ग्रह अपनी राशि बदल रहें हैं. गुरु का उलटी चाल से चलना कुछ अशुभ भी होगा. इनके राशि परिवर्तन से लोगों को सेहत के प्रति और अधिक सावधान रहना होगा.