Guru Vakri 2024: नवरात्रि (Navratri) के बाद दशहरा (Dussehra) और फिर दिवाली (Diwali) की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. धर्म ग्रंथों के अनुसार अश्विन और कार्तिक महीना धार्मिक दृष्टि से बहुत मह्तवपूर्ण माना जाता है, हालांकि ये माह चातुर्मास (chaturmas) में आते हैं इसलिए इस दौरान मांगलिक कार्य पर रोक लगी होती है.


ज्योतिष के नजरिए से देखें तो विवाह और सभी मांगलिक कार्य के लिए गुरु ग्रह (Guru grah) की अहम भूमिका होती है लेकिन अभी गुरु वक्री हो चुके हैं, ऐसे में शुभ और मांगलिक कार्य इस साल कब शुरू होंगे, शादी की शहनाइयां कब से गूंजेंगी यहां जानें.


गुरु हुए वक्री (Guru Vakri 2024 Date)


9 अक्टूब 2024 को आज गुरु वृषभ राशि में वक्री हो चुके हैं. गुरु की वक्री चाल जीवन को प्रभावित करती हैं, क्योंकि ये ग्रह भाग्य का कारक है. साथ ही वैवाहिक जीवन पर और आर्थिक रूप से भी शुभ-अशुभ असर देखने को मिलता है. गुरु 4 फरवरी 2025 तक इसी राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे.


चातुर्मास 2024 कब खत्म होंगे (Chaturmas 2024 End Date)


भाद्रपद, अश्विन और कार्तिक माह को मिलाकर चातुर्मास या चौमासा बनता है. चातुर्मास के ये 4 माह शुभ-मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं. 17 जुलाई 2024 से चातुर्मास भी शुरू हुए थे. अब 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) पर चातुर्मास का समापन होगा. इसी के बाद सभी मांगलिक आरंभ हो जाएंगे.


इस दिन से शुरू होंगे शुभ काम (Mangalik work 2024 start date)


12 नवंबर 2024 से सभी मांगलिक काम शादी-विवाह, मुंडन, छेदन, सगाई, भूमि पूजन, गृह प्रवेश आदि शुरू हो जाएंगे, दरअसल देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु क्षीरनिद्रा से जागते हैं. इसके बाद सभी देव-देवता भी जाग्रत हो जाते हैं.


शादी की शहनाईयां कब बजेंगी (Vivah muhurat 2024)


पंचांग के अनुसार नवंबर में -  16, 17,18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 तारीख को विवाह का मुहूर्त है.


दिसंबर में - 2, 3, 4, 5, 9 , 10 , 11, 13, 14, 15 तारीख को विवाह का लग्न है.


Karwa Chauth 2024 Sargi Timing: करवा चौथ पर सरगी खाने का समय और शुभ मुहूर्त जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.