Guruvaar Vrat: क्यों रखा जाता है गुरुवार का व्रत, जानें गुरुवार व्रत रखने के फायदे
Guruvaar Vrat: गुरवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. इस दिन व्रत रखने के अनंत फायदे है. इस दिन किस भगवान के लिए रखें व्रत, क्यों है गुरुवार के व्रत आपके लिए लाभकारी जानें.
![Guruvaar Vrat: क्यों रखा जाता है गुरुवार का व्रत, जानें गुरुवार व्रत रखने के फायदे Guruvaar Vrat for Lord vishnu benefit of keeping thursday fast Guruvaar Vrat: क्यों रखा जाता है गुरुवार का व्रत, जानें गुरुवार व्रत रखने के फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/ba1ae6003c55816e61c34f413cc1abd01689759716110660_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guruvaar Vrat: गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में बहुत मायने रखता है. इस दिन विष्णु जी की पूजा-अर्चना की जाती है. गुरुवार यानि गुरु देव बृहस्पति का दिन. इस दिन विष्णु जी की व्रत रखने और पाठ करने से कष्टों से मुक्ति मिलती है. जो जातक गुरुवार के दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और इस व्रत कथा को पढ़ते हैं, उन्हें भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस व्रत को करने से व्यक्ति के सारे कष्ट दूर होते हैं सुखों की प्राप्ति होती है.जानते हैं आखिर क्यों रखते हैं गुरुवार का व्रत और क्या हैं इस व्रत को रखने के फायदे.
गुरुवार व्रत के फायदे (Benefits of Thursday Fast)
- गुरुवार का व्रत रखना बड़ा ही फलदायी होता है. गुरुवार के दिन व्रत रखने कुंडली से पितृदोष समाप्त हो जाता है.
- गुरुवार के व्रत रखने अगर आपके कुंडली में अल्पायु यानि कम उम्र का योग है तो वो भी खत्म हो जाता है.
- गुरुवार के दिन श्रीहरि विष्णु जी का व्रत रखने से भाग्य के सभी द्वार खुल जाते हैं. विष्णु जी की कृपा आप पर हमेश बनी रहती है.
- अगर आपकी जिंदगी में पैसे से जुड़ी समस्या चल रही है तो आपको निश्चित ही गुरुवार का व्रत रखना चाहिए.
- गुरुवार के व्रत बहुत ज्यादा फलदायी होते हैं. इन व्रत को रखने से आपको लाभ अवश्य होता है. आपके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं.
- गुरुवार का व्रत रखने से जातक के मान, सम्मान में वृद्धि होती है.
- गुरुवार का व्रत अगर बच्चे या विद्यार्थी रखें तो उनका पढ़ाई में लगने लगता है. जिंदगी में भटकाव कम हो जाती है.
ये भी पढ़िए - Malmaas 2023 Date: मलमास क्या होता है? साल 2023 में कब से कब तक रहेगा मलमास, जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)