Guruvar Vrat: गुरुवार व्रत रखते समय रहें सावधान, भूल कर भी न करें ये काम वरना बिगड़ जाएगा सारा खेल
Guruvar Vrat: हिंदू धर्म में बृहस्पतिवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है. इनकी पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और दुख विपत्ति हमेशा के लिए दूर हो जाती है.
![Guruvar Vrat: गुरुवार व्रत रखते समय रहें सावधान, भूल कर भी न करें ये काम वरना बिगड़ जाएगा सारा खेल Guruvar vrat 2022 Puja vidhi know puja precaution do not do these work on Thursday Vrat otherwise get very loss Guruvar Vrat: गुरुवार व्रत रखते समय रहें सावधान, भूल कर भी न करें ये काम वरना बिगड़ जाएगा सारा खेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/20/2b698e7e355c872ca8ee815e50ab6dba_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guruvar Vrat: गुरुवार का दिन देवों के गुरु बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्णु और महालक्ष्मी की पूजा की जाती है. गुरुवार का व्रत रखने वाला भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए विधि विधान से पूजा अर्चना करता है. गुरुवार व्रत पूजा में नियम धर्म का विशेष महत्व है. अगर इसका ध्यान नहीं रखा जाएगा तो मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाएगी और घर में दरिद्रता का वास होगा.
भूलकर भी न करें ये काम
- गुरुवार को दक्षिण और पूर्व की दिशा की ओर दिशाशूल होने के कारण आपको दक्षिण और पूर्व की दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.
- गुरुवार के व्रत में नमक नहीं खाया जाता है. इसलिए ऊपर से नमक डालकर के भोजन न करें.
- गुरुवार का व्रत रखने वाले व्यक्ति को दूध और केले का सेवन नहीं करना चाहिए.
- गुरुवार के दिन साबुन का प्रयोग वर्जित है. इस दिन स्नान करते समय साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और कपड़े भी साबुन से नहीं धोने चाहिए. महिलाओं को अपना बाल धोने से बचना चाहिए.
- गुरुवार के दिन नाखून और बाल नहीं काटने चाहिए. पुरुषों को अपनी शेंविंग नहीं करनी चाहिए. इससे धन हानि की संभावना रहती है.
- गुरुवार के दिन किसी भी प्रकार का दान नहीं करना चाहिए. पीली चीजों को छोड़कर अन्य किसी भी वस्तु का दान वर्जित है.
- गुरुवार के दिन पैसे का लेन देन नहीं करना चाहिए. इससे कर्ज बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)