Guruwar Daan, Thursday special: गुरुवार का दिन विष्णु पूजा को समर्पित है, भगवान विष्णु इस जगत के पालनहार हैं. वो इस श्रृष्टि के रचियता है. गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. माना जाता है इस दिन चने की दाल का दान करने से आपके सभी कष्ट और समस्याएं दूर हो जाती है. इसी के साथ भगवान विष्णु को चने की दाल अर्पित करने से वे प्रसन्न होकर अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.


गुरुवार के दिन जो लोग व्रत करते हैं उन लोगों को पीले वस्त्र धारण करने चाहिए साथ ही पीली चीज़े दान में देनी चाहिए और पीले रंग का भोजन ही ग्रहण करना चाहिए. इस दिन चने की दाल का खाना और दान में देना बहुत शुभ माना गया है.


दान करें चने की दाल 


मान्यता के अनुसार गुरुवार के दिन अगर आप भगवान विष्णु के मंदिर में जाकर केसर और सवा किलो चने को रखकर विष्णु सहस्त्रनाम का जप करते हैं तो आपको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. साथ ही आपको इस चने की दाल और केसर को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान में दे देना चाहिए. अगर आप ऐसा हर गुरुवार या बृहस्पतिवार को करते है तो भगवान विष्णु और गुरुदेव बृहस्पति की कृपा दृष्टि आप पर हमेशा बनी रहेगी. साथ ही उसके जीवन से आर्थिक तंगी दूर होकर धन आगमन के रास्ते खुल जाते हैं.


Amavasya 2023: 21 जनवरी को अमावस्या पर 20 साल बाद बन रहा है अद्भूत संयोग, जानें कब है मौनी अमावस्या और शनिश्चरी अमावस्या?


घर आयेगी धन और समृद्धि 


अगर आप आर्थिक तंगी से प्रभावित है, और आपके घर में बरकत नहीं पड़ रही तो आपके लिए यह उपाय कारगर साबित हो सकता है. इस छोटे से उपाय से अपनी सारी मुश्किलों को दूर कर सकते हैं. 


उपाय 


अपने घर के दक्षिण या पश्चिम दिशा के कोने को गंगाजल से स्वच्छ कर के वहा सिंदूर से स्वास्तिक बनाए. साथ ही इस कोने पर चने की दाल और गुड़ अर्पित करें. कुछ दिन के दिन जब यह चने की दाल और गुड़ खराब हो जाए, तो इसे जल में प्रवाहित कर दूसरी चने की दाल और गुड़ अर्पित कर वहा रख दे. ऐसा 5 गुरुवार तक करने से आपके घर में बरकत आयेगी और धन की समस्याएं गायब हो जाएगी.


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.