Guruwar Ka Daan: गुरुवार को करें इन चीजों का दान, बढ़ेगा मान-सम्मान
Guruwar Ka Daan Upay: गुरुवार के दिन पूजा-पाठ के अलावा जरूरमंदों को दान करने से पुण्य मिलता है, धन और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है और संकट दूर हो जाते हैं. गुरुवार के दिन किन चीजों का करना चाहिए दान, जानें
Guruwar Ka Daan: दानवीर होना और जरूरतमंदों को दान देना मानवीय संवेदना का एक सुंदर रूप है. अगर आप सक्षम हैं तो दान और मदद करने से अच्छा कृत्य शायद ही कोई हो. हर धर्म के ग्रंथों में ये बात कही जाती है कि अगर आपके पास पर्याप्त है तो अपने में से थोड़ा सा हिस्सा उनको दें जो इसके भागी हैं. इस से सामने वाले भला तो होता ही है साथ ही आपको पुण्य मिलता है और संकट टल जाता है.
गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित है. इस दिन पूजा-पाठ और भक्ति का विशेष महत्व है. बृहस्पति अगर प्रसन्न हो जाएं तो इंसान का जीवन सुख, शांति और संपदा से भर जाता है. आइए जानते हैं गुरुवार को किन चीजों का करते हैं दान जिससे भाग्य और कर्म मजबूत हो जाता है.
गुरुवार को इन चीजों का करें दान
- गुरुवार के विष्णु भगवान को पीली चीजों का भोग लगाना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को केले और पीले रंग की मिठाई का भोग लगा कर इस प्रसाद को गरीबों में बांट देना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है और नौकरी और व्यापार से जुड़ी समस्याएं दूर होती है.
- इस दिन किसी ब्राह्मण को पीले रंग के वस्त्रों का दान करना पुण्यकारी होता है. ऐसा करने से कार्यों में आ रही सारी रुकावटें दूर होती हैं और सारे काम बनने लगते हैं.
- गुरुवार के दिन स्नान और पूजा के बाद किसी ब्राह्मण या जरूरतमंद व्यक्ति को चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, पीले फूल, कांसे या पीतल के बर्तन या सोने का दान करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और कभी भी खाने-पीने या पैसे की कमी नहीं होती.
- बृहस्पतिवार के दिन गरीबों को चावल और दाल बांटने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है.
- गुरुवार के दिन हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन हल्दी के दान से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
ये भी पढ़ें - Rahu Ketu Upay: राहु-केतु की मदाहशा से हैं परेशान, तो इन अचूक उपायों से दूर होगा कष्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.