Guruwar Ke Upay: धर्म शास्त्र में गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति यानि भगवान विष्णु को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, बृहस्पति देव देवताओं के गुरु हैं. ये ज्ञान, धार्मिक कर्म, संतान और वृद्धि के कारक माने जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, देवगुरु का आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन केले के वृक्ष की पूजा होती है. साथ ही लोग इस दिन भगवान विष्णु जी की भी आराधना करते हैं. पूजा पाठ के अलावा गुरुवार के दिन कुछ कार्य ऐसे होते हैं, जिन्हें करने की मनाही है. शास्त्र और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इससे देवगुरु बृहस्पति कमजोर होते हैं. चलिए जानते हैं इन कार्यों के बारे में.
गुरुवार के दिन तेल खरीदना या लगाना चाहिए कि नहीं
गुरुवार के दिन दैनिक इस्तेमाल की कुछ चीजों का इस्तेमाल करने से शुभ फल मिलता है तो वहीं कुछ चीजों का अशुभ परिणाम भी दिखाई पड़ता है. गुरुवार के दिन तेल की खरीदारी या इस्तेमाल को वर्जित बताया गया है. मान्यता है कि इस दिन तेल खरीदने या लगाने से बृहस्पति कमजोर होते हैं और उनकी बुरी दृष्टि भक्तों पर पड़ती है.
जिसके कारण ज्ञान, धन, समृद्धि सबका नुकसान होता है. कहते हैं गुरुवार के दिन तेल खरीदने या इस्तेमाल करने से व्यक्ति के उपर कर्ज बढ़ता है और आर्थिक तंगी आती है. बृहस्पतिवार के दिन सात्विक रहने का दिन बताया गया है. इस दिन तेल लगाने से दरिद्रता आती है और लगातार तेल लगाते रहने से व्यक्ति कंगाल हो जाता है. इसलिए इस बात का निष्ठा से पालन करना चाहिए कि गुरुवार के दिन तेल की खरीदारी और उपयोग से बचें. तेल की खरीदारी के अलावा कुछ और भी चीजें हैं जिनकी खरीदारी गुरुवार को करना शुभ नहीं माना गया है. आइए जानते हैं कि ये चीजें कौन सी हैं-
तेल के अलावा गुरुवार को और क्या न खरीदें
- गुरुवार के दिन चाकू, कैंची जैसी कोई धारदार वस्तू न खरीदें
- इस दिन साबुन, शैम्पू जैसे पदार्थ न खरीदें
- इस दिन पूजा-पाठ से जुड़ी वस्तुएं न खरीदें
- गुरुवार के दिन आंखों से संबंधित कोई चीज खरीदने से बचें
ये भी पढ़ें - Gold Shopping: सप्ताह के इन दिनों में करें सोने की खरीदारी, होगी खूब बरकत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.