Guruwar ke Upay: गुरुवार के दिन करें ये उपाय, गुरु दोष होगा दूर, नौकरी और बिजनेस में होगी तरक्की
Guruwar ke Upay: गुरुवार का दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और देवगुरु बृहस्पति से संबंधित होता है. शुभ फलों की प्राप्ति इस दिन व्रत और पूजा के साथ ही इन ज्योतिष उपायों को भी लाभकारी माना गया है.
Guruwar ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह के सभी वार में गुरुवार या बृहस्पतिवार को बहुत शुभ माना गया है. गुरुवार का संबंध सुख-सौभाग्य और समृद्धि से जुड़ा होता है. साथ ही यह दिन भगवान विष्णु और गुरु ग्रह से भी संबंधित होता है.
गुरुवार के दिन व्रत रखने और विधिवत पूजा करने से जीवन की समस्त परेशानियों से मुक्ति मिलती है और गुरु ग्रह से भी शुभ फलों की प्राप्ति होती है. गुरु ग्रह को सुख-सौभाग्य, वैभव, धन आदि का कारक माना गया है. इनकी कृपा से सभी काम संपन्न होते हैं.
इसलिए ज्योतिष में गुरुवार के दिन से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे गुरुवार के दिन करने से नौकरी में आ रही परेशानी, बिजनेस में घाटा, आर्थिक परेशानी आदि जैसी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में.
गुरुवार के उपाय (Guruwar ke Upay)
- बिजनेस में लाभ के लिए: बिजनेस में लंबे समय से घाटा चल रहा है तो आप गुरुवार के मंदिर जाकर हल्दी की माला लगा दीजिए. साथ ही गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें और हल्दी का तिलक लगाएं. इस उपाय को करने से गुरु की कृपा बरसती है और व्यापार में मुनाफा होने लगता है.
- नौकरी में प्रमोशन के लिए: जॉब में प्रमोशन या वेतनवृद्धि न होने को लेकर परेशान हैं तो गुरुवार के दिन अधिक से अधिक पीले रंग का प्रयोग करें और पीले फल-फूल चढ़ाकर भगवान विष्णु की पूजा करें. आप एक पीले रंग का वस्त्र लेकर इसमें पीले फूल, नारियल, पीले फल, हल्दी और खड़ा नमक रखकर बांध दें. इन चीजों को मंदिर की सीढ़ियों में रखकर आ जाएं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान किसी से कुछ कहें नहीं.
- सुख-समृद्धि के लिए: गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की एक साथ पूजा-अर्चना करें. पूजा में केला, चना दाल और गुड़ का भोग जरूर लगाएं और विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. इस उपाय को करने से घर पर बरकत आती है और मां लक्ष्मी की कृपा से घर धन-धान्य से भर जाता है.
- गुरु दोष से मुक्ति के लिए: कुंडली में अगर गुरु ग्रह कमजोर है या गुरु दोष है तो इसके लिए गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी डालकर ‘'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय'’ कहते हुए स्नान करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.