Guruwar Ke Upay: गुरुवार को तुलसी के उपाय, पैसे और समृद्धि से भर देंगे आपका घर
Guruwar ke Upay: तुलसी का पौधा भगवान विष्णु को प्रिय है. गुरुवार के दिन सच्चे मन से तुलसी के कुछ उपाय करके आप भी हो सकते हैं आर्थिक रूप से समृद्ध. आइए जानते हैं वो उपाय कौन से हैं.
Guruwar Ke Upay: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को बड़ा ही पवित्र माना गया है. तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है. शास्त्रों के हिसाब से माता लक्ष्मी के लिए शुक्रवार का दिन समर्पित है. जबकि जगतपिता बृहस्पति देव के लिए गुरुवार का दिन है. लेकिन चूंकि माता लक्ष्मी भगवान नारायण को अति प्रिय हैं अत: गुरुवार के दिन तुलसी पूजन भी आपको अनेक लाभ दे सकता है.
आर्थिक संपन्नता के लिए गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे के ये उपाय अपनाएं.
1. तुलसी के पानी से स्नान
अगर आपका अटका हुआ धन वापस नहीं मिल रहा या कोई कीमती वस्तु खो गई है तो बृहस्पतिवार के दिन स्नान करने वाले पानी में आपको तुलसी की 10 से 15 पत्तियां डालनी चाहिए. इसी के साथ चुटकी भर हल्दी भी पानी में डालें और इस पानी से स्नान करें. यदि आप नियमित रूप से हर बृहस्पतिवार को ऐसा करते हैं तो आपको धीरे से आर्थिक लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
2. तुलसी को अर्पित करें ये साम्रगी
यदि आप किसी आर्थिक तंगी या विपत्ति में फंस गए हैं तो बृहस्पतिवार के दिन तुलसी के पौधे में कच्चा दूध पानी मिलाकर चढ़ाएं. इससे आपको तुरंत ही आर्थिक लाभ दिखना शुरु हो जाएगा.
3. घी का दिया जलाएं
कहते हैं कि तुलसी के पौधे के पास घी का दिया जलाने से देवी-देवता सहाय हो जाते हैं. तुलसी के पौधे के नीचे गुरुवार के दिन सुबह-शाम घी का दिया जलाने से दरिद्रता दूर होती है और धन के अवसर बनने लगते हैं. जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें खासतौर पे प्रतिदिन तुलसी पौधा के नीचे दिया जलाना चाहिए.
4. तुलसी की परिक्रमा
अगर तुलसी के पौधे में आप रोजाना जल अर्पित नहीं भी कर पाते हैं तो, बृहस्पतिवार के दिन ऐसा अवश्य करें. तुलसी को जल चढ़ाने से पूर्व सूर्य देव को जल अर्पित करें. इसके बाद पात्र में बचा हुआ जल तुलसी को चढ़ाएं और 3 बार तुलसी की परिक्रमा करें. परिक्रमा करने से आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है, यह ऊर्जा आपको सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है और अच्छे कर्म करने का रास्ता दिखाती है.
5. तुलसी के पत्तों के उपाय
जो भी तुलसी के पौधे सूख जाते हैं उनको फेंकने के बजाय उसको लाल कपड़े में बांध कर उसको पर्स में रख लेना चाहिए. इससे पर्स में पैसे की कभी कमी नहीं होती. वहीं अगर तुलसी के पौधे सूख जाएं तो उसको घर में लगा नहीं रहने दें. बल्कि उसे नदी में प्रवाहित कर दें.
6. तुलसी के पौधे में गांठ
आपका कोई काम काफी समय से नहीं बन पा रहा है, जिससे आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है तो आप बृहस्पतिवार के दिन तुलसी के पौधे में रक्षा सूत्र से 7 गांठ लगा दें. जब आपका कार्य पूरा हो जाए तो उन सभी गाठों को खोल दें.
7. विवाहित महिला करें ये उपाय
यदि आपके पति आर्थिक संकट से जूंझ रहे हों तो तुलसी माता को लाल चुनरी और सिंदुर, चूड़ी आदि का दान करें. इस से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और विष्णु भगवान की भी अतिरिक्त कृपा बनती है.
ये भी पढ़ें - Tulsi Puja: तुलसी को जल देते समय रखें इन बातों का ध्यान, मां लक्ष्मी हमेशा रहेंगी मेहरबान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.