Guruwar Niyam: शैम्पू करना, पोछा लगाना, बाल कटवाना जैसे कई काम गुरुवार के दिन न करें, कंगाल हो जाएगा घर
Guruwar Niyam: शास्त्रों में गुरुवार के दिन कई काम वर्जित माने गए हैं. इन कामों को गुरुवार के दिन करने से भगवान विष्णु और बृहस्पति देव नाराज हो जाते हैं और घर पर दरिद्रता छा जाती है.
Guruwar Niyam: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देव गुरु बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन किए पूजा-व्रत से भगवान विष्णु की कृपा बरसती है और कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होते हैं. माना जाता है कि गुरुवार के दिन व्रत रखने से जीवन की तमाम परेशानियां दूर हो जाती है.
लेकिन कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्हें, गुरुवार के दिन करना वर्जित माना गया है. बाल धोने, कपड़े धोने और बाल कटवाने जैसे कई काम गुरुवार के दिन नहीं करने चाहिए. इन कामों को करने से कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति कमजोर होती है और घर पर दरिद्रता छा सकती है. आइये जानते हैं गुरुवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए.
गुरुवार के दिन न करें ये काम
- केला न खाएं: अगर आप गुरुवार का व्रत रखते हैं या पूजा करते हैं तो इस दिन केले का सेवन न करें. क्योंकि गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा की जाती है. लेकिन आप गरीब व जरूरतमंदों में गुरुवार के दिन केले का दान कर सकते हैं.
- बाल न धोएं: गुरुवार के दिन साबुन या शैंपू से बाल नहीं धोना चाहिए. खासकर विवाहित स्त्रियों को इस दिन बाल नहीं धोना चाहिए. वहीं गुरुवार के दिन साबुन लगाकर स्नान भी नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से सुख-सौभाग्य और समृद्धि में कमी आती है.
- बाल न कटवाएं: गुरुवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए. साथ ही इस दिन नाखून न काटे और पुरुष दाढ़ी भी न बनाए. इससे गुरु ग्रह का बुरा प्रभाव पड़ता है और आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- पोछा न लगाएं: गुरुवार के दिन घर की सफाई के दौरान पोछा नहीं लगाना चाहिए. साथ ही दिन घर के जाले भी नहीं हटाने चाहिए और कबाड़ का सामान नहीं बेचना चाहिए. ऐसा करने से सुख-समृद्धि का नाश होता है और घर पर दरिद्रता छा जाती है.
- पैसों का लेन-देन: गुरुवार के दिन पैसों से जुड़ा कोई भी लेन-देन न करें. माना जाता है कि गुरुवार के दिन कर्ज लेने से कर्ज का बोझ बढ़ने लगता है. वहीं कोशिश करें कि इस दिन किसी को उधारी या कर्ज न दें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.