Guruwar Upay: आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि और दूसरा गुरुवार है. साथ ही आज कामिका एकादशी का व्रत भी है. हिंदू धर्म में गुरुवार और एकादशी दोनों ही भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित है.
वहीं ज्योतिष में भी गुरु को सभी नवग्रहों में महत्वपूर्ण माना गया है और बृहस्पति को सभी देवताओं का गुरु कहा जाता है. आज इस विशेष दिन पर कुछ उपायों को करने से समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और इन मंत्रों के जाप से जगत के पालनहार विष्णुजी कृपा बरसाएंगे.
गुरुवार के उपाय (Guruwar ke Upay)
- सुख-समृद्धि के लिए: आज भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा जरूर करें. पूजा में गुड़ और चने दाल का भोग लगाएं. इससे जीवन में खुशियों का आगमन होगा और घर पर सुख-समृद्धि आएगी.
- गुरु दोष दूर करने के लिए: कुंडली में यदि गुरु ग्रह की स्थिति खराब हो तो पति-पत्नी में मनमुटाव रहता है. साथ ही तरक्की में भी बाधा उत्पन्न होती है. इसके लिए गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी मिलाकर स्नान करें.
- विवाह के लिए: विवाह में किसी तरह की अड़चने आ रही है तो बृहस्पतिवार के दिन केले के पौधे में जल चढ़ाएं और पूजा करें. इससे शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
- व्यापार में लाभ के लिए: व्यापार में घाटा हो रहा है या मंदी चल रही है तो गुरुवार के दिन किसी मंदिर में हल्दी की माला लगाएं. साथ ही पीले वस्त्र धारण करे और हल्दी का तिलक लगाएं. ऐसा करने से व्यापार में लाभ होने लगता है.
- मनोकामना पूर्ति के लिए: भगवान विष्णु को पीला रंग अतिप्रिय है. इसलिए गुरुवार के दिन पीले रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें. भगवान को पीले फल आदि का भोग लगाएं, खुद भी पीले वस्त्र पहनें और पीली रंग की चीजों का दान करें. इससे भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होगा और सभी मनोकामनाएं पूरी होगी.
गुरुवार के मंत्र (Guruwar Mantra)
ॐ बृं बृहस्पतये नम:।
ॐ क्लीं बृहस्पतये नम:।
ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:।
ॐ ऐं श्रीं बृहस्पतये नम:।
ॐ गुं गुरवे नम:।
ये भी पढ़ें: Garuda Purana: इन संकेतों से करें झूठे लोगों की पहचान, कभी नहीं खाएंगे धोखा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.