Guruwar Upay: जीवन में रंगों का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में रंगों को आपके सुख-दुख से भी जोड़कर देखा जाता है. सनातन धर्म में किस दिन किस रंग का प्रयोग करना चाहिए, इसका भी वर्णन मिलता है. 6 जून को गरुवार है. गुरुवार के दिन कौन सा रंग शुभता प्रदान करता है, जानते हैं.
सभी जानते हैं गुरुवार का दिन श्री हरि विष्णु जी का प्रिय दिन है. इस दिन नवग्रहों में से एक बृहस्पति ग्रह को भी इस दिन से जोड़कर देखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा और उपाय करने से बृहस्पति ग्रह की शुभता में कई गुना वृद्धि होती है. पौराणिक शास्त्रों में भी इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व है बताया गया है.
पीले रंग के कपड़े गुरुवार के दिन पहनना शुभ होता है. वहीं पीला, नारंगी, संतरी रंग भी इस दिन पहन सकते हैं.
अगर आप गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र नहीं पहन पा रहे हैं तो कोशिश करें उस दिन गुलाबी, सुनहरे रंग के कपड़े पहन लें. इन रंगों को भी गुरुवार के दिन पहनना शुभ होता है.
गुरुवार के दिन पीले रंग पहनने के फायदे (Benefits of Wearing Yellow on Thursday)
- गुरुवार के पीला रंग पहनने से ग्रहों के दोष से मुक्ति मिलती है और आपके बिगड़े काम बनते हैं.
- पीला रंग खुशियों का प्रतीक माना जाता है.
- पीले रंग के कपड़े पहनने से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ जाता है.
गुरुवार को करें पीले चीजों का दान (Donate Yellow Things on Thursday)
- गुरुवार के दिन विष्णु जी की कृपा प्राप्त करने के लिए इस दिन पीली चीजों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.
- इस दिन जरूरतमंदों को चने या चने की दाल का दान करें.
- साथ ही हल्दी, पीले लड्डू, सोना, पीला नीलम, किताबें, शिक्षा से संबंधित चीजों का दान करें.
- गुरुवार के दिन बृहस्पति मंत्रों का जाप करने से भय दूर हो सकता है .
Astrology: लाइफ में खुशी और करियर में तरक्की चाहिए तो इन ग्रहों की कभी न करें नाराज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.