Guruwar Puja: विष्णु जी को सबसे ज्यादा प्रिय हैं 4 चीजें, गुरुवार को ऐसे करें पूजा, खिल उठेगा भाग्य
Guruwar Puja: गुरुवार श्रीहरि को समर्पित है. विष्णु जी की पूजा करने से समस्त मांगलिक कार्य बिना किसी अड़चन के पूरे हो जाते हैं. गुरुवार को विष्णु जी को 4 चीजें अर्पित करने पर सारी मनोकान पूरी होती है
Guruwar Vrat Puja: गुरुवार ब्रह्मा और बृहस्पति का दिन माना गया है. इस दिन सभी तरह के धार्मिक और मंगल कार्य से लाभ मिलता है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से समस्त पापों का नाश होता है.
गुरुवार व्रत करने से न सिर्फ भगवान विष्णु बल्कि मां लक्ष्मी की भी प्रसन्नता बेहद ही आसानी से हासिल की जाती है. गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को उनकी सबसे पसंदीदा चीजें अर्पित करने सेबिगड़े काम भी बनने लगते हैं और कुंडली में मौजूद गुरु भी मजबूत होने लगता है.
गुरुवार को श्रीहरि को चढ़ाएं 4 चीजें
पीतांबर - शास्त्रों के अनुसार पीला रंग भगवान विष्णु का प्रिय रंग है. ऐसे में गुरुवार को उन्हें पीतांबर अर्पित करने से वह जल्द प्रसन्न होते हैं. इससे आयु बढ़ती है, संतान सुख प्राप्त होता है और विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
पीला भोग - गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को पूजा में हलवा, गुड़-चने की दाल, केला, केसरिया भात का भोग लगाएं. ये उनके प्रिय भोग माने जाते हैं.
तुलसी दल - तुलसी भगवान विष्णु के शालीग्राम स्वरूप की पत्नी मानी गई है. इसलिए विष्णु जी को तुलसी बहुत प्रिय है. तुलसी दल के बिना भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं. गुरुवार के दिन विष्णु जी को तुलसी की माला पहनाने से वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.
वैजयंती के फूल - शास्त्रों के अनुसार वैजयंती के फूलों की माला भगवान सत्यनारायण, विष्णु जी और लक्ष्मी जी के गले में सुशोभित होती है. विष्णु जी को वैजयंती माला अर्पित करने पर संपन्नता आती है, धन की कमी नहीं होती.
गुरुवार को क्या न करें
- गुरुवार के दिन बाल न कटवाएं मान्यता है इससे संतान संबंधी परेशानी आती है
- इस दिन दक्षिण, पूर्व और नैऋत्य में यात्रा करना वर्जित है.
- गुरुवार के दिन नमक का सेवन करने से परहेज करें, इससे स्वास्थ पर बुरा असर पड़ता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.