Halharini Amavasya 2022: 28 जून 2022 को हलहारिणी अमावस्या है. आषाढ़ माह की ये अमावस्या पितरों के तर्पण, स्नान-दान, पूजा-पाठ के साथ किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण होती है. इस दिन किसान हल की पूजा कर खेतों में नई फसल के बीज रोपने के काम की शुरुआत करते हैं. ये दिन पौधारोपण के लिए खास माना जाता है क्योंकि आषाढ़ माह से वर्षा ऋतु की शुरुआत हो जाती है. इस दिन पीपल, बड़, नीम, आंवला, अशोक तुलसी, बिल्वपत्र और अन्य पेड़-पौधे लगाने की परंपरा है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन अपने घर या आसपास वास्तु के अनुसार पौधे लगाएं जाएं तो पितृदोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही दोगुना पुण्य मिलता है. आइए जानते हैं घर में आंवले का पौधा लगाने के फायदे.
- धार्मिक मान्यता के अनुसार आंवले के वृक्ष में त्रिदेव अर्थात ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना गया है. इस पौधे को घर या आसपास लगाने से सुख-सृमद्धि आती है.
- पौराणिक कथा के अनुसार मां लक्ष्मी ने भी आंवले के वृक्ष की पूजा की थी, इसलिए घर में आंवले का पौधा लगाने से धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. दरिद्रता भी दूर होती है और ऐशवर्य की प्राप्ति होती है.
- आंवले को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां इसके फैलने के लिए पर्याप्त स्थान हो और धूप पूरी तरह आती हो तभी ये पौधे अच्छी तरह से विकास करेंगे. जैसे-जैसे ये बढ़ेंगे आपके जीवन में तरक्की होती जाएगी. व्यापार में वृद्धि के लिए आंवले का पौधा लगाने के बाद रोज जल देने के बाद उसकी पूजा करें.
- आंवले का पौधा घर की पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना अच्छा रहता है. इस दिशा में आंवले का पौधा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसके आसपास होने से बुरी शक्तियां पास भी नहीं भटकती.
Sawan 2022 Shivling Puja: सावन में घर में करें शिवलिंग की पूजा, लेकिन इन 6 नियमों को जरूर जान लें
Inauspicious Dream: बड़ी आफत का संकेत देती हैं सपने में दिखने वाली ये 5 चीजें, हो जाएं सतर्क
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.