Hanuman Chalisa: मंगलवार का दिन हनुमान जी (Tuesday Hanuman Ji Puja) को समर्पित है. बजरंगबली (Bajranbali) की सच्चे दिल से पूजा करने पर भक्तों के सभी सकंट दूर हो जाते हैं. कहते हैं कि बजरंगबली के चालीसा (Hanuman Chalisa) में इतनी शक्ति है कि आप उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. हनुमान जी को बजरंगबली (Bajranbali), महावीर (Mahavir), संकटमोचन (Sankatmochan), पवनपुत्र (Pawanputra) के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे भक्तों के संकट दूर करके उनके जीवन को मंगलमय बनाते हैं. अगर आपके पास पूजा-पाठ का ज्यादा टाइम नहीं है, तो हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa Path) करने ही हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए काफी है. ये चालीसा इतनी शक्तिशाली है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. आर्थिक तंगी से लेकर कोर्ट कचहरी आदि के समस्याओं को दूर करने में बहुत सहायक है. ये व्यक्ति के बड़े से बड़े संकट को दूर कर सकता है. आइए जानते हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ किस तरह से करने पर सभी सकंटों से छुटकारा मिल जाता है.   


हनुमान चालीसा पाठ महिमा (Hanuman Chalisa Path Mahima)


कोर्ट केस जीतने के लिए


मान्यता है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से हर तरह की संकट से छुटकारा मिल जाता है. बशर्ते किसी बुराई से वो काम न किया जा रहा हो. अगर आप कोई कोर्ट केस जीतना चाहते हैं और वो केस आपने सिर्फ न्याय की मंशा से किया है या फिर किसी ने झूठे केस में फंसा दिया है तो आप हनुमान चालीसा का पाठ शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें.  इसके अलावा उन्हें गुड़ और चने का भोग लगाएं.


ऐसा 21 दिनों तक लगातार करें. और एक बात का खास ख्याल रखें कि पाठ करने से आधा घंटा पहले और बाद में किसी से बात न करें. चालीसा का पाठ पूरा होने के 21 दिन बाद बाबा को चोला चढ़ाएं. इसके बाद हनुमान जी से अपनी भूल की क्षमा मांगे और न्याय की प्रार्थना करें. सच्चे मन से ये उपाय करने पर आपको न्याय अवश्य मिलेगा. 


आर्थिक तंगी दूर करने के लिए


अगर आप किसी तरह की आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, या फिर लंबे समय से कर्ज में डूबे हैं तो हनुमान भक्ति ही आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाएगी. इन सब से निजात पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान मंदिर में नारियल चढ़ाएं. इससे आपके आर्थिक संकट दूर होने लगेंगे और वहीं, अगर किसी का कर्ज चुकाना है तो मंगलवार का दिन ही चुनें. इसके अलावा, बुधवार और रविवार को किसी को उधार न दें. 


किसी दुर्घटना से बचाव के लिए


कहते हैं कि अधिकतर दुर्घटनाएं राहु-केतु और शनि की वजह से होती हैं. लेकिन अगर आप हनुमान जी की पूजा करते हैं तो ये इन्हें आसानी से दूर किया जा सकता है. इसके लिए नियमित रूप से हनुमान चालीसा पढ़ते रहें. 


मंगल दोष दूर करने के लिए


अगर कुंडली में मंगल दोष है तो हर मंगलवार हनुमान जी का व्रत रखें. इतना ही नहीं, उन्हें चोला अर्पित करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें. कहते हैं कि इससे मंगल दोष दूर होता है. साथ ही, लाल वस्त्र में मसूर की दाल, रक्त चंदन, रक्त पुष्प, मिष्ठान और द्रव्य लपेट कर नदी में प्रवाहित कर दें. इससे भी अमंगल दूर हो जाता है.


बेरोजगारी दूर करने के लिए


व्यापार में तरक्की नहीं हो रही, या फिर नौकरी नहीं है, तो मंदिर में हर मंगलवार सुंदरकांड पाठ करें और रोजाना हनुमान चालीसा पढ़ें. हो सके तो पांच शनिवार हनुमानजी को चोला चढ़ाएं.


Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम


Hanuman Puja: मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने जलाएं आटे का दीपक, जानें इसका महत्व और लाभ