Hanuman Chalisa Path: आज मंगलवार के दिन हनुमान जी(Hanuman Ji) की उपासना की जाती है. हनुमान चालीसा का पाठ (Hanuman Chalisa Path) किया जाता है. कहते हैं नियमित रूप से हनुमान जी का नाम जपने से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं. मंगलवार के साथ-साथ शनिवार का दिन भी हनुमान जी की पूजा-अराधना के लिए उत्तम माना गया है. मान्यता है कि हनुमान जी का नाम जपने से नकारात्मक शक्तियां पास नहीं आती. 


जीवन में आ रही समस्याओं और परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं  हनुमान चालीसा का पाठ सही तरह से करना बेहद जरूरी है. 


हनुमान चालीसा पाठ करने के नियम (Rules To Read Hanuman Chalisa Path)


मंगलवार से करें शुरुआत (Starts With Tuesday)


अकसर लोगों को हनुमान जी की उपासना और हनुमान चालीसा का पाठ करते देखा है. लेकिन उन्हें इस पूजा का पूरा फल प्राप्त नहीं होता. दरअसल, हनुमान चालीसा का पाठ अगर सही तरह से नहीं किया जाए, तो उसका पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता. इसके लिए जरूरी है कि आप हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार के दिन से शुरू करें. 


हनुमान चालीसा पढ़ने का सही तरीका   (Right Way To Read Hanuman Chalisa)


- अगर आप भी हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करना चाहते हैं, तो सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें और घर के पूजा घर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करें. इसके बाद सबसे पहले गणेश जी की अराधना करें. कुश के आसन पर बैठें. अगर कुश का आसन न हो तो किसी दूसरे आसन पर बैठ सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि सीधा जमीन पर खड़े न हों.  


- गणेश अराधना के बाद भगवान राम और मां सीता का द्यान करें और इसके बाद ही सकंटमोचन को नमस्कार करते हुए हनुमान चालीसा का संकल्प लें. हनुमान जी के आगे धूप-दीप जलाएं और उन्हें फूल अर्पित करें. और इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करें. इसके बाद भगवान राम का स्मरण करें और आखिर में हनुमान जी को चूरमा, बेसन के लड्डू और अन्य मौसमी फल का भोग लगाएं. 


हनुमान चालीसा पाठ के फायदे (Benefits Of Hanuman Chalisa)


- हनुमान चालीसा पाठ करने से हर मनोकामना पूरी होती है. आर्थिक परेशानियों से निजात मिलती है. 


- धार्मिक मान्यता है कि हनुमान चालीसा का नियमित रूप से किया गया पाठ व्यक्ति को निडर और साहसी बनाता है. रोजाना पाठ करने से व्यक्ति के मन से हर तरह का डर निकल जाता है. 


- कहते हैं कि नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कर ने वाले व्‍यक्ति की आत्‍मा को परमधाम में स्‍थान मिलता है. मृत्यु उपरांत मोक्ष की प्राप्ति होती है. 


- मान्यता है कि अगर विद्यार्थी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो उन्हें हर क्षेत्र में कामयाबी मिलती है. बुद्धिमान और संस्‍कारी बनते हैं. साथ ही, लाइफ में खूब सफलता पाकर तरक्‍की की राह पर जाते हैं. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


बेहद शुभ नक्षत्र में शनि करने जा रहे हैं प्रवेश, 4 राशि वालों की बदल जाएगी तकदीर


Hanuman Ji Mantra: मंगलवार को यूं करें बजरंगबली की उपासना, मिलेगा मनचाहा वरदान, दूर होंगे सभी संकट