Hanuman Jayanti 2021: हनुमान जयंती कल, बजरंग बली को इन चीजों का लगाएं भोग, पूरे करेंगे सभी काम
Hanuman Jayanti 2021: हनुमान जयंती कल यानी 27 अप्रैल को है. मान्यता है कि इस दिन इन चीजों का भोग लगाने से बजरंग बली प्रसन्न होते हैं और वे अपने भक्तों के सभी काम पूरा करते हैं.
![Hanuman Jayanti 2021: हनुमान जयंती कल, बजरंग बली को इन चीजों का लगाएं भोग, पूरे करेंगे सभी काम Hanuman Jayanti 2021- hanuman jayanti is celebrated tomorrow on chaitra maas shukla paksha purnima check bhog list of bajarang Bali Hanuman Jayanti 2021: हनुमान जयंती कल, बजरंग बली को इन चीजों का लगाएं भोग, पूरे करेंगे सभी काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/6b7d2a0a0f3b34d67408ac09dbc825ed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman Jayanti 2021: हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जयंती का पर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार पूर्णिमा 26 अप्रैल 2021 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी और 27 अप्रैल को 9 बजे तक रहेगी. हिंदू धर्म के अनुयायी इस दिन हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाते हैं. लोग शोभायात्रा निकालते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते सभी श्रद्धालु अपने घरों में ही रहकर हनुमान जयंती का त्यौहार मनाएंगे. इस दिन भक्त गण द्वारा हनुमान जी को विशेष भोग लगाते हैं, उन्हें चोला भी अर्पित करते हैं. ऐसी मान्यता है कि हनुमान जयंती पर भक्त गण द्वारा अपनी राशि विशेष के अनुसार विशेष भोग अर्पित करने से बजरंगबली उनके सभी काम पूरा करते हैं. आइये यहां जानें राशि के अनुसार हनुमान जयंती पर बजरंग बली को लगाये जानें वाले भोग की लिस्ट:
- मेष- इन राशियों के लोगों को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए.
- वृष- वृष राशि के भक्त हनुमान जयंती पर तुलसी के बीज का भोग लागएं.
- मिथुन- तुलसी दल अर्पित करें.
- कर्क- कर्क राशि के भक्त इस दिन हनुमान को घी में बेसन का हलवा बनाकर भोग लगायें
- सिंह- इस राशि के लोग हनुमान जी को जलेबी का भोग लगाएं. जलेबी यदि देशी घी में बनी है तो सर्वोत्तम है.
- कन्या- चांदी का अर्क प्रतिमा पर लगाएं.
- तुला- तुला राशि वाले मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं.
- धनु- धनु राशि के भक्त मोतीचूर के लड्डू के साथ तुलसी दल मिलाकर भोग लगाएं.
- मकर- मोतीचूर के लड्डू का भोग
- कुंभ-इस राशि के लोगों को चाहिए कि वे बजरंगबली को सिंदूर का लेप लगाएं.
- मीन- लौंग चढ़ाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)