Hanuman Jayanti 2022: आज करें बजरंगबली के इन 12 प्रभावी नामों का जाप, जीवन में सुख-समृद्धि का होगा आगमन
हनुमान जयंती हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल के दिन यानी की आज मनाई जा रही है. मान्यता है कि भगवान हनुमान बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.
हिंदू पंचाग के अनुसार हनुमान जयंती हर साल चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस बार हनुमान जयंती 16 अप्रैल के दिन यानी की आज मनाई जा रही है. आज के दिन किए गए पूजा-पाठ, व्रत,चलासी जाप और मंत्र जाप का विशेष महत्व है. मान्यता है कि भगवान हनुमान बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. ये कलयुग में भी पृथ्वी पर विराजमान है. और भक्तों की सच्ची भक्ती से जल्द प्रसन्न होकर उनके सभी दुख हर लेते हैं और उन्हें मनचाहा वरदान प्रदान करते हैं. जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को पल में दूर करते हैं.
हनुमान जी के नाम के जाप से ही कष्ट दूर होते हैं-
ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली के नाम के जाप से ही भक्तों के सकंट दूर हो जाते है. हर बड़ी से बड़ी परेशानी दूर होती है. जीवन में आ रही कई परेशानियां ऐसी होती हैं, जो लंबे समय से बनी हुई हैं, तो हनुमान जी को कुछ चमत्कारी नामों के जाप से ही हनुमान जी के इन संकटों को दूर करते हैं. हनुमान द्वादशनाम स्तोत्र में हनुमान जी के 12 नामों का जाप के बारे में बताया गया है, जिनके जाप से भक्तों की सभी समस्याओं का अंत होता है. आइए जानते हैं इन नामों के बारे में.
हनुमान जी के चमत्कारी नाम
पहला नाम - हनुमान
दूसरा नाम - अंजनिसुत
तीसरा नाम - वायु पुत्र
चौथा नाम- महाबली
पांचवां नाम- रामेष्ट
छठा नाम- फाल्गुन सखा
सातवां नाम- पिग्डाक्ष
आठवां नाम- अमित विक्रम
नौवां नाम- उदधिक्रमण
दसवां नाम- सीताशोक विनाशन
ग्यारहवां नाम- लक्ष्मण प्राणदाता
बाहरनां नाम- दशग्रीवदर्पहा
पढ़ें संपूर्ण हनुमान द्वादशनाम स्तोत्र
ॐ हनुमान् अंजनी सूनुर्वायुर्पुत्रो महाबलः, श्रीरामेष्टः फाल्गुनसंखः पिंगाक्षोऽमित विक्रमः।
उदधिक्रमणश्चैव सीताशोकविनाशनः, लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।
एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:। स्वाल्पकाले प्रबोधे च यात्राकाले य: पठेत्।।
तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्। राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Hanuman Jayanti 2022 : असफलताएं पीछा नहीं छोड़ रही हैं तो हनुमान जी का ये 'मंत्र' दिलाएगा सफलता
Hanuman Jayanti 2022 : हनुमान जी के जन्मदिन पर बजरंग बाण का पाठ, कब और कैसे करना चाहिए? जानें