Hanuman Jayanti 2023 Puja: हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा पर संकट मोचन हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है. इसी दिन श्री राम के परम भक्त और बल, बुद्धि और विद्या के सागर माने जाने वाले हनुमान जी ने माता अंजनी और राजा केसरी के घर जन्म लिया था. पुराणों के अनुसार भगवान हनुमानजी को शिव जी का रुद्रावतार माना जाता है.


शिव पुराण के अनुसार हनुमान जी ही शिवजी के 11वें अवतार हैं. हनुमान जी को पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता है और उनके पिता वायु देव भी माने जाते हैं. आइए जानते हैं साल 2023 में हनुमान जयंती कब मनाई जाएगी और इस दिन बजरंगबली की पूजा का महत्व.


हनुमान जयंती 2023 डेट (Hanuman Jayanti 2023 Date)


हनुमान जी का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा पर चित्र नक्षत्र व मेष लग्न के योग में हुआ था. नए साल में हनुमान जयंती 14 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. हनुमान जी को अष्ट सिद्धि और नौ निधि के दाता कहा जाता है. हनुमान चालीसा की एक चौपाई भी है 'अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस वर दीन जानकी माता".हनुमान की भक्ति से व्यक्ति के जीवन में आठ प्रकार की सिद्धियां और नौ प्रकार की निधियां प्राप्त हो जाती है. बजरंग बली की पूजा के लिए हनुमान जयंती पर अभिजित मुहूर्त है - दोपह 12.02 से दोपहर. 12.53


हनुमान जयंती पर बजरंगबली की पूजा महत्व (Hanuman Jayanti Puja vidhi)



  • हिंदू धर्म में श्री हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं, जिन्हें चिरंजीवी माना गया है. यही कारण है कि कलयुग में केसरी नंनद की उपासना का फल शीघ्र प्राप्त होता है. मान्यता है कि यदि संकट के समय हनुमान जी का सच्चे मन से सुमिरन किया जाए तो वे अपने भक्त की स्वंय रक्षा करते हैं उसे हर पीड़ा से बचाते हैं.

  • शनि देव की अशुभ प्रभाव से बचने के लिए हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए. मान्यता है बजरंबली के भक्त को शनि देव कभी परेशान नहीं करते. हनुमान जयंती पर जो पीपल के पत्ते, बेसन के लड्‌डू, लाल रंग के पुष्प से इनकी पूजा करता है उसके जीवन में हनुमान जी खुशियों की वर्षा करते हैं.

  • कहते हैं कि धरती पर जहां-जहां प्रभू श्रीराम की भक्ति होती है वहां हनुमान जी मौजूद रहते हैं. इन्हें  प्रसन्न करने के लिए हनुमान जयंती पर रामचरित मानस का पाठ करना चाहिए. इससे अपार सुख-संपत्ति और सौभाग्य मिलता है.


Morning Tips: सुबह उठकर महिलाओं को जरुर करना चाहिए ये काम, मां लक्ष्मी की मिलेगी विशेष कृपा



Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.