Hanuman Ji: हनुमान जयंती का पर्व साल 2024 में 23 अप्रैल, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. मंगलवार और हनुमान जयंती का संयोग बहुत ही अद्भुत है.


हनुमान जी के प्रसिद्ध मंदिरों की सूची में शामिल है दिल्ली का मश्हूर मरघट वाले बाबा (Marghat Wale Baba) का मंदिर.


यह हनुमान जी (Hanuman Ji) का मंदिर है जो मरघट वाले बाबा (Marghat Wale Baba) के नाम से प्रसिद्ध है.


दिल्ली के यमुना बाजार (Yamuna Bazaar) में बना यह मंदिर जहां हर मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते हैं.


क्यों कहते हैं इस मंदिर को मरघट वाले बाबा का मंदिर? (Kyu Kehte Hain Isse Marghat Wale Baba Ka Mandir?)


ऐसी मान्यता है कि रामायण काल में जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेकर लक्ष्मण जी के लिए लेकर जा रहे थे, तब इसी जगह पर हनुमान जी विश्राम करने के लिए रुके थे.


उस समय हनुमान जी ने युमाना नदी (Yamuna River) को देखा और उन्होंने इस जगह पर विश्राम भी किया.


इस जगह पर मरघट यानि शमशान घाट है.


हनुमान जी के आने पर शमशान में बुरी आत्माओं  में हाहाकार मच गया, तब हनुमान जी ने सभी आत्माओं को मुक्ति प्रदान की.


इसीलिए इस जगह पर मरघट .यानि शमशान होने की वजह से इस मंदिर को मरघट वाले बाबा के नाम से जाना जाता है.


तब यमुना जी ने भी हनुमान जी से कहा कि वो प्रतिवर्ष एक बार उनके दर्शन करने आएंगी.


तब से इसे मरघट वाले हनुमान बाबा मंदिर कहा जाने लगा.


यह मंदिर यमुना नदी (Yamuna River) के किनारे स्थित है. इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति जमीन से करीब 7 से 8 फीट नीचे तक है.


इस विख्यात मंदिर के दर्शन के लिए भक्त दूर-दूर से आते हैं. मान्यता है मरघट वाले बाबा इस जगह से सभी की नैय्या पार लगाते हैं.


हनुमान जी के इस प्रसिद्ध मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर लोग दर्शन के लिए आते है.


Hanuman Jayanti 2024: दिल्ली का यह प्रसिद्ध 108 फीट ऊंचा हनुमान मंदिर है बहुत खास, जानें इसका इतिहास


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.