(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हनुमान जयंती: लॉकडाउन में घर पर ऐसे करें संकट मोचन हनुमान की पूजा, दूर होगी नकारात्मक ऊर्जा
Hanuman Jayanti 2020: हनुमान जयंती को हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा की जाती है. लॉकडाउन में हनुमान जी की पूजा घर पर कैसे करें और इससे क्या लाभ होगा, आइए जानते हैं.
हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है. हनुमान जी की पूजा करने से जीवन में आने वाला बड़े से बड़ा संकट भी टल जाता है. हनुमान जी बल और बुद्धि के भी दाता हैं. इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. कोरोना वायरस के मामले में देश में बढते जा रहे हैं ऐसे में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की जरुरत है. ऐसे में हनुमान जयंती पर हनुमान जी की पूजा कैसे और क्योें की जाए. इससे जानना बहुत ही जरुरी है.
संकट मोचन हनुमान: राम भक्त हनुमान संकट मोचन भी है यानि ये संकटों से बचाते हैं. इस समय पूरा देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है. ऐसे में हनुमान जी की पूजा घर में रहने वालों को विशेष मानसिक शांति प्रदान करेगी.
हनुमान चालीसा का पाठ: इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करने से ऊर्जा का संचार होता है जो इस स्थिति में आत्मबल में वृद्धि करने में मदद करेगा.
सुंदरकांड का पाठ: हनुमान जयंती पर घर में सभी लोग मिलकर सुंदरकांड का पाठ करते हैं तो इससे घर से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.कहा जाता है कि सुंदरकांड की एक एक चौपाई मंत्र के समान है इसका पाठ करने से हर प्रकार का तनाव दूर होता है, मन और मस्तिष्क अच्छा होता है. जो संकटों को दूर करने के लिए बहुत ही जरुरी है.
हनुमान आरती: इस दिन सुबह और शाम दोनों समय पूजा करने का विधान है. शाम की पूजा में हनुमान आरती गाएं. इस आरती को पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव से गाएं. परिवार के सभी लोग मिलकर इस आरती को करें. सभी पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी.