Hanuman ji 12 Name And Chant: मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए लोग विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. कहते है, जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा से भगवान हनुमान जी पूजा करते हैं बजरंगबली प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. कहते हैं कि हनुमान जी (Hanuman ji) को धर्म की रक्षा के लिए अमरता का वरदान मिला था और इस वरदान के कारण आज भी हनुमान जी जीवित हैं और वे पृथ्वीलोक में रह कर भक्तों तथा धर्म की रक्षा में लगे हुए हैं.
हनुमान जी के 108 नाम है. अगर व्यक्ति हनुमान के 12 नामों (12 Name) का स्मरण करता है, तो उसके सारे दुःख, सारी तकलीफें और समस्याओं का अंत होता है. आइए जानते हैं उनके 12 नामों के बारे में.
हनुमानजी के 12 नाम
- हनुमान
- अंजनीसुत
- वायुपुत्र
- महाबल
- रामेष्ट
- फाल्गुनसखा
- पिंगाक्ष
- अमितविक्रम
- उदधिक्रमण
- सीताशोकविनाशन
- दशग्रीवदर्पहा
- लक्षमणप्राणदाता
इस तरह करें जाप
हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप सुबह, शाम व दोपहर में सोने से पहले करें. रोज सुबह उठने के साथ ही बिस्तर पर बैठे-बैठे इन 12 नामों को 11 बार बिना रुके उच्चारण करें. ऐसा करना आपके लिए अच्छा होगा.
जाप के फायदे
- जो व्यक्ति नित्य नियम से हनुमान जी का नाम लेते हैं, उन्हें इष्ट की प्राप्ति होती है.
- प्रात: काल सो कर उठते ही बारह नामों को 11 बार लेनेवाला व्यक्ति दीर्घायु होता है.
- दोपहर में हनुमान जी का नाम लेनेवाला व्यक्ति धनवान होता है.
- दोपहर संध्या के समय नाम लेनेवाला व्यक्ति पारिवारिक सुखों से तृप्त होता है.
- रात्रि को सोते समय नाम लेनेवाले व्यक्ति की शत्रु से जीत होती है.
ये भी पढ़ें :-
Hanuman ji: हनुमान जी को मंगलवार को इस विधि से चढ़ाएं पीपल के पत्ते, पैसों की परेशानी होगी दूर
Hanuman ji: हनुमान जी को मंगलवार को इस विधि से चढ़ाएं पीपल के पत्ते, पैसों की परेशानी होगी दूर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.