Hanuman Ji: 'अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता', अष्ट सिद्धियां कौन सी हैं? यहां जानें
Hanuman ji Ashta siddhi: हनुमान जी ही ऐसे देवता है जिन्हें आठ दिव्य सिद्धियां (शक्तियां) और नौ निधियां प्राप्त हैं. जानते हैं कौन सी हैं अष्ट सिद्धियां जिससे हनुमान जी सर्वशक्तिशाली बने.
![Hanuman Ji: 'अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता', अष्ट सिद्धियां कौन सी हैं? यहां जानें Hanuman Ji ashta siddhi navnidhi ke data Significance Bajrangbali puja on Tuesday Hanuman Ji: 'अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता', अष्ट सिद्धियां कौन सी हैं? यहां जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/670dd0646e4cc76c17f35f3457dd8e071672078896997257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hanuman ji Ashta siddhi: 'अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता' - हनुमान चालीसा की इस चौपाई में बताया गया है कि हनुमान जी ही ऐसे देवता है जिन्हें माता जानकी ने आठ दिव्य सिद्धियां (शक्तियां) और नौ निधियां प्राप्त करने का वरदान दिया था.
मान्यता है कि जो प्रतिदिन खासकर मंगलवार को हनुमान जी की सच्चे मन से आराधना करता है वह इन शक्तियों को सिद्ध कर सकता है. इनकी बदौलत मनुष्य संसार की हर चीज को हासिल कर सकता है. बजरंगबली की कृपा से उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं अष्ट सिद्धियां जिससे हनुमान जी सर्वशक्तिशाली बने.
अष्ट सिद्धियां कौन सी हैं ?
- अणिमा सिद्धि - अणिमा अर्थात अपने शरीर को अणु से भी छोटा करना. इस सिद्धि की बदौलत हनुमान जी सूक्ष्म रूप धारण कर कहीं भी विचरण कर सकते थे. अपने इसी छोटे रूप के बल पर हनुमान जी ने लंका का निरीक्षण किया था
- महिमा सिद्धि - महिमा, अणिमा के विपरीत है. इस सिद्धि के बल पर विशाल रूप धारण किया जा सकता है. हनुमान जी ने एक बार समुद्र पार करते वक्त सुरसा नामक राक्षसी के सामने और दुसरी बार अशोका वाटिका में माता सीता जी के सामने महिमा सिद्धि का उपयोग किया था.
- गरिमा सिद्धि - गरीमा सिद्धि से शरीर को असीमित रूप से भारी बनाया जा सकता है. भीम का घमंड तोड़ने के लिए हनुमान जी ने इस सिद्धि का प्रयोग किया था, इस शक्ति से भीम हनुमान जी की पूंछ को टस से मस नहीं कर पाए थे.
- लघिमा सिद्धि- इस सिद्धि से हनुमानजी स्वयं का भार बिल्कुल हल्का कर लेते थे जैसे रूई का फाला हो. लघिमा और अणिमा का उपयोग कर हनुमान जी ने अशोक वाटिका में पत्तों पर बैठकर माता सीता को अपना परिचय दिया था.
- प्राप्ति सिद्धि - इस सिद्धि के दम पर वह हर चीज प्राप्त की जा सकती है जिसकी आपको इच्छा है. बेजुबान पक्षियों की भाषा समझना, आने वाले वक्त को देख लेना में ये सिद्धि सहायक है.
- प्राकाम्य सिद्धि - इस सिद्धि के बल से पृथ्वी से पाताल तक की गहराईयों को नापा जा सकता है. आसमान की ऊंचाईयों पर उड़ सकते हैं. मनचाहे वक्त तक पानी में जीवित रह सकते हैं. इसे प्राप्त करने वाले किसी भी देह को धारण कर सकते हैं. चिरकाल तक युवा रह सकते हैं.
- ईशीत्व सिद्धि - इस सिद्धि की मदद से हनुमानजी को दैवीय शक्तियां मिली थी. इसे पाने वाला ईश्वर समान पूजनीय माना जाता है.
- वशित्व सिद्धि - अपने नाम स्वरूप इस सिद्धि से किसी को भी वश में किया जा सकता है. इससे पशु, पक्षी, मनुष्य आदि सभी को वश में कर अपने मन मुताबिक कार्य करवाए जा सकते हैं. इस सिद्धि के प्रभाव से हनुमानजी इंद्रियों और मन पर नियंत्रण रखते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)