Hanuman Ji Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) को समर्पित है. इस दिन संकटमोचन हनुमान (Sankatmochan Hanuman Ji) की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. कहते हैं कि हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन निष्ठा और नियम के साथ उपासना की जाए, तो भगवान भक्तों के सभी कष्टों को दूर करते हैं और मनोकामना पूर्ण कते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा, व्रत आदि के साथ-साथ अगर कुछ उपायों का भी ध्यान कर लिया जाए, तो वे जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में मंगलवार का दिन हनुमान जी के उपायों के लिए भी विशेष माना जाता है. 


आज हम आपको बता रहे हैं हनुमान जी के कुछ ऐसे उपायों के बारे में जिन्हें अगर मंगलावर के दिन ही किया जाए, तो ये लाभकारी सिद्ध होते हैं. आइए जानते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उपाय के बारे में. 


मंगलवार को करें हनुमान जी के उपाय (Hanuman Ji Tuesday Upay)


- माना जाता है कि मंगलवार के दिन सौन्दर्यप्रसाधन नहीं खरीदना चाहिए. अगर मंगलवार के दिन आप ऐसा करते हैं, तो वैवाहिक संबंधों में दरार आ जाती है. 


- इतना ही नहीं, मंगलवार के दिन दूध से बनी चीजें खरीदने से भी परहेज करना चाहिए. दूध से बनी मिठाइयां, बर्फी, रबड़ी और कलाकंद मंगलवार के दिन बिल्कुल न खरीदें. दूध को चंद्रमा का कारक माना जाता है. 


- मंगलवार के दिन अगर आप हनुमान जी के मंदिर से वापस आ रहे हैं, तो हनुमान जी का सिंदूर मस्तक पर जरूर लगाएं. इतना ही नहीं, आज के दिन जरूरतमंदो को सामर्थ्य के अनुसार दान-दक्षिणा भी अवश्य देना चाहिए.


- धार्मिक मान्यता है कि मंगलवार के दिन काले रंग के वस्‍त्र नहीं खरीदें. संभव हो तो इस दिन काले रंग के वस्त्र पहनना भी परहेज करें. मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें. 


- जीवन में आ रही परेशानियों और बाधाओं को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. 


- बजरंग बली का सच्चा भक्त भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए उनके नाम का व्रत जरूर रखते हैं. मंगलवार के दिन रखा गया हनुमान जी के नाम के व्रत में आप सिर्फ एक समय ही बिना नमक का खाना खा सकते हैं. 


Surya Dev Upasana Tips: सूर्य देव की पूजा के बाद जरूर करें ये काम, बढ़ेगा मान-सम्मान


Rudraksh Benefits : रुद्राक्ष को धारण करने से दूर हो जाती हैं जीवन की समस्याएं, धारण करने से पहले जानें रुद्राक्ष के लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.