Hanuman ji Mandir in India: हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है. हिंदू धर्म में हनुमानजी को जीवंत देवता के रूप में पूजा जाता है और माना जाता है कि जो उनकी श्रृद्धाभाव से पूजा करता है, वह उसे अपनी उपस्थिति का एहसास जरुर कराते हैं. मान्यता है पलभर में ही उन भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं.
भारत में हनुमान जी के कई प्राचीन मंदिर है. जहां दर्शन मात्र से भक्तों की परेशानी दूर हो जाती है. आज हम आपको हनुमान जी के उन्ही चमत्कारी मंदिर के बारे में बताएंगे जहां पर आने वाले श्रद्धालु जो भी मनोकामना मानते हैं वह अवश्य पूरी होती है.
लेटे हुए हनुमान, इलाहाबाद (Lete hue Hanuman)
इलाहाबाद में संगम किनारे लेटे हनुमान का मंदिर है, दुनिया का यह इकलौता ऐसा मंदिर है जहां बजरंगबली आराम की मुद्रा में लेटकर अपने भक्तों को दर्शन देते हैं. इन्हें बड़े हनुमान जी, किले वाले हनुमान जी, लेटे हनुमान जी और बांध वाले हनुमान जी कहा जाता है. इस प्रतिमा के बारे ऐसा माना जाता है कि इनकी भुजा के नीचे अहिरावण दबा है. एक मान्यता ये भी है कि बजरंग बली लंका युद्ध के दौरान बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए थे और यहीं संगम किनारे लेट गए थे.
सालासर हनुमान मंदिर, सालासर (Salasar Hanuman Ji Mandir)
ये मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में है. ये प्रतिमा दाड़ी व मूंछ वाली है. यह एक किसान को खेत में मिली थी, जिसे सालासर में सोने के सिंहासन पर स्थापित किया गया है. यहां मनोकामना पूर्ति के लिए लोग मंदिर में नारियल भेंट करते हैं. खास बात यह भी है कि यहां मनौती के इन नारियलों का दोबारा उपयोग में नहीं लिया जाता है. उन्हें खेत में गड्ढा खोदकर दबा दिया जाता हैं.
हनुमानगढ़ी, अयोध्या (Hanuman Garhi)
धर्म ग्रंथों के अनुसार अयोध्या भगवान श्रीराम की जन्मस्थली है. यहां का सबसे प्रमुख श्रीहनुमान मंदिर हनुमानगढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है. जब तक इस मंदिर के दर्शन न करो, रामलला के दर्शन अधूरे हैं. यहां बजरंगबली को लाल चोला अर्पित करने से जातक को सभी तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है. हनुमानगढ़ी में हनुमान जी की प्रतिमा दक्षिणमुखी है. यहां दिखने वाले हनुमान निशान लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं. 18वीं शताब्दी में यहां हनुमान जी के आशीर्वाद से नवाब के पुत्र को असाध्य बीमारी से मुक्ति मिली थी ऐसी धार्मिक मान्यात है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.