Hanuman Ji: पंचांग के अनुसार 19 अक्टूबर, मंगलवार को शाम को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा और लक्ष्मी जी की विशेष पूजा की जाती है. मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए उत्तम माना गया है. शरद पूर्णिमा का पर्व इस वर्ष मंगलवार को मनाया जाएगा.
मंगल ग्रह की अशुभता को दूर करें
मंगल ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में क्रूर और उग्र ग्रह माना गया है. मंगल शुभ होने पर व्यक्ति को साहसी बनाता है. ऐसे व्यक्ति ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरा रहता है. वहीं जब मंगल अशुभ होता है तो व्यक्ति क्रोधी होती है. ऐसा व्यक्ति गुस्से पर काबू नहीं रख पाता है और कभी कभी अपना ही अहित कर लेता है. मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से मंगल की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है.
चंद्रमा की पूजा
शरद पूर्णिमा का पर्व हिंदू धर्म में विशेष माना गया है. इस दिन चंद्रमा सभी कलाओं से युक्त होता है. शास्त्रों में चंद्रमा की 16 कलाएं बताई गई है. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा को शीतलता प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है. जिन लोगों को अधिक गुस्सा आता है वे इस दिन चंद्रमा की पूजा कर, इस समस्या से निजात पा सकते हैं. चंद्रमा व्यक्ति के गुस्से को शांत करता है. शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी जी की भी विशेष पूजा की जाती है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी पूरी रात पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं. लक्ष्मी जी की पूजा सुख समृद्धि लाती है.
हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ
मंगलवार को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. जिन लोगों की जन्म कुंडली में मंगल अशुभ या अधिक क्रोध आता है वे इस दिन विधि पूर्वक हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ कर सकते हैं. इससे लाभ प्राप्त होता है. इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाना भी शुभ माना गया है. यदि मंगलवार का व्रत रखते हैं तो स्वच्छता के नियमों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Hanuman Ji: सपने में हनुमान जी का दिखाई देना, इस बात का होता है संकेत, मंगलवार को करें ये काम