Hanuman ji ki Aarti: आरती कीजै हनुमान लला की... मंगलवार को करें हनुमान जी की आरती
Aarti Ke Jai Hanuman Lalaki: मंगलवार का दिन, यानि हनुमान जी की कृपा पाने का दिन. इस दिन जो भी भक्त हनुमान जी की आरती का पाठ करता है. उस पर सदैव बजरंगबली की कृपा बनी रहती है.
Hanuman ji ki Aarti: हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी जीवन में कृपा पाने के लिए मंगलवार का दिन सबसे उत्तम बताया गया है. हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं. इनकी कृपा से जीवन के सभी कष्ट मिट जाते हैं. हनुमान जी को इसीलिए संकट मोचन भी कहा जाता है. वहीं जिन लोगों की कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति अशुभ है तो भी इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से लाभ होता है. मगंलवार के दिन हनुमान जी की आरती गाने-सुनने से लाभ होता है. यहां पर पढ़ें हनुमान जी की आरती-
Aarti Kije Hanuman Lala Ki Lyrics (हनुमान जी की आरती)
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।।
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।
अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।।
दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।।
लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।।
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।।
पैठि पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।।
बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।।
सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।।
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।।
लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।।
मंगलवार के उपाय- जिन लोगों को अधिक क्रोध आता है, आत्मविश्वास में कमी महसूस होती है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ इस आरती को सुनना या पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से लाभ होता है.
अन्य आरती के लिए यहां करें क्लिक-
Ganesh Ji Ki Aarti: जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा, गणेश जी की आरती यहां पढ़ें
Vishnu Ji Ki Aarti: गुरूवार के दिन इस आरती को पढ़ने से मिलता है भगवान विष्णु का आशीर्वाद
Laxmi ji Aarti: लक्ष्मी जी की आरती, शुक्रवार को धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए पढ़ें ये आरती