Hanuman Ji Gada: सप्ताह के 7 दिनों में मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान जी को समर्पित है. कहते हैं चिरंजीवी बजरंगबली बहुत शक्तिशाली देवता माने गए हैं. उनकी शक्तियों की तुलना किसी से नहीं हो सकती है .इसलिए उन्हें अतुलितबलधामं कहा गया है.


हनुमान जी की भक्ति करने वालों को बजरंगबली स्वंय हर संकट से बचाते हैं. हनुमान जी के पास कई दिव्य अस्त्र-शस्त्र हैं, जिनमें पहले स्थान गदा का आता है. गदा कैसे बना हनुमान जी का अस्त्र, कितना शक्तिशाली है ये, क्या है गदा कि ‌विशेषता. आइए जानते हैं.


हनुमान जी को कैसे प्राप्त हुई गदा


पौराणिक कथाओं के अनुसार बचपन में जब हनुमान जी ने सूर्य को फल समझकर खाने का प्रयास किया था तो समस्त संसार में अंधकार छा गया था. उस समय समस्त देवता बजरंगबली की शक्ति से अवगत हो चुके थे. अंत में सभी देवी-देवताओं ने  बजरंगबली को दिव्य अस्त्र-शस्त्र भेंट किए थे. हनुमान जी को गदा कुबेर देवता ने दी थी.


हनुमान जी की गदा की खासियत


धन के राजा कुबेर ने हनुमान जी को गदा देते वक्त ये वरदान दिया था, कि आप जब भी इस गदा को हाथ में लेकर युद्ध करेंगे तो कभी परास्त नहीं होंगे. हनुमान जी की गदा सोने से बनी विशाल और बेहद वजनी थी. बजरगंबली की गदा का नाम था कौमोदकी. हनुमान जी ने गदा के एक वार से रावण के रथ को तहस-नहस कर दिया था, साथ ही कई राक्षसों का संहार किया.


किस हाथ में धारण करते हैं गदा


हनुमान जी को ‘वामहस्तगदायुक्तम’ कहा जाता है. क्योंकि बजरंगबली बाएं हाथ में गदा धारण करते हैं. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी को धर्म की रक्षा करने के लिए अमरता का वरदान प्राप्त था. जानकारों के अनुसार एक बार श्रीलंका में खुदाई के दौरान एक गदा प्राप्त हुई, जो पूरी तरह से सोने की बनी थी. गदा का वजन 1000 किलोग्राम से भी अधिक माना जाता है. 


Margashirsha Purnima 2023: साल 2023 की आखिरी पूर्णिमा है बहुत खास, इस उपाय से मिलेगा 32 गुना फल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.