सनातन धर्म में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विधान है. इस दिन बजरंगबली की पूजा-उपासना से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं और प्रसन्न होकर हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. पवनपुत्र हनुमान को मारुत नंदन, बजरंगबली, हनुमान जी, संकट मोचन, पवनसुत हनुमान आदि नामों से भी जाना जाता है.


धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख मिलता है कि सिर्फ हनुमान जी का नाम जपने मात्र से ही व्यक्ति के सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं. मगंलवार के दिन हनुमान जी की अराधना से व्यक्ति का सूर्य भी मजबूत होता है और करियर और कारोबार में तरक्की के रास्ते खुलते जाते हैं. वहीं, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमजोर है तो जातक पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. जीवन में समस्त दुखों, संकटों और समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी की पूजा के बाद इन मंत्रों का जाप अवश्य करें. 


1. ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमंते


टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा


शत्रुओं का नाश करने के लिए इस मंत्र का उच्चारण करें. इससे शत्रुओं का दमन होता है. नियमित रूप से स्नान-ध्यान और हनुमान चालीसा पाठ के बाद इस मंत्र का 11 बार जरूर जप करें.


2. ऊँ नमो भगवते पंचवदनाय पश्चिमुखाय गरुडानना


मं मं मं मं मं सकल विषहराय स्वाहा।।


इस मंत्र का जाप करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोगों को नियमित रूप से स्नान-ध्यान के बाद कम से कम 11 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए. इससे जीवन में आ रही आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है.


3. ॐ हं हनुमंते रुद्रात्मकाय हुं फट्


नियमित रूप से पूजा करने के समय इस मंत्र का जाप अवश्य करें. हनुमान जी की पूजा से पहले इस मंत्र का उच्चारण करें. ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से बजरंगबली जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं.


4. श्री गुरु चरण सरोज रज,


निज मन मुकुर सुधार |


बरनौ रघुवर बिमल जसु,


जो दायक फल चारि |


बुद्धिहीन तनु जानि के,


सुमिरौ पवन कुमार |


बल बुद्धि विद्या देहु


मोहि हरहुं कलेश विकार ||


मान्यता है कि जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए नियमित रूप से सुबह-शाम हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें. हनुमान चालीसा के दोहा में ही सकल दुःख दूर कर बल, बुद्धि और विद्या देने की आराधना है.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


इस चमत्कारी फूल में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का होता है वास, तिजोरी में रखते ही दिखता है चमत्कार


महाशिवरात्रि पर कर लें ये महाउपाय, संतान प्राप्ति के लिए साबित होगा रामबाण, जरूर बरतें ये सावधानियां