Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के उपाय हनुमान जी की दिलाते हैं कृपा, चमकता है भाग्य बनते हैं काम
Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन राम भक्त हनुमान का दिन है. इस दिन किए पूजा-पाठ और उपायों से सारी बिगड़ी बन जाती है. इसलिए हनुमान जी को संकटमोचन भी कहते हैं. आइए जानते हैं मंगलवार के कारगर उपाय.
Hanuman Ji: 15 अगस्त को मंगलवार है. मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी को समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी एकमात्र ऐसे भगवान हैं जोकि कलयुग में मौजूद हैं. भक्त द्वारा मंत्र मात्र के उच्चारण से भक्तों के सारे कष्टों का निवारण कर देते हैं. बजरंग बली को संकट मोचन भी कहा गया है.
मंगलवार के दिन किए पूजा-पाठ और व्रत से भगवान प्रसन्न होते हैं और जीवन के सारे दुख-दर्द व संकटों को दूर कर देते हैं. मंगलवार के कुछ उपाय हैं जिन्हें करने से हनुमान जी हो जाते जल्दी प्रसन्न, जिससे हर संकट-बाधा से मुक्ति मिल जाती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में, मंगलवार के दिन जिनको व्यवहार में लाकर हनुमान जी हो जाते हैं प्रसन्न-
मंगलवार के उपाय (Mangalwar Ke Upay)
- मंगलवार के दिन सुबह नित्य काम से निवृत होकर हनुमान जी के मंदिर जाएं, वहां घी का दीपक जलाकर हनुमान जी को चोला ओढ़ावें साथ ही लड्डुओं का भोग लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय को करने से बजरंग बली की कृपा दृष्टि भक्तों पर बनती है और वो राह में आने वाली सारी मुश्किलों को दूर करते हैं.
- अगर आप किसी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो 11 मंगलवार तक बंदरों को गुड़, चना, तिल, मूंगफली आदि का खिलाएं. अगर बंदरों को खिलाना संभव न हो तो किसी जरूरतमंद को इन सब चीजों का दान कर दें.
- मंगलवार की शाम को हनुमान जी की पूजा करते हुए केवड़े का इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं. इससे हनुमान जी खुश होते हैं.
- मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करते हुए रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. इससे हनुमान जी की कृपा से जीवन की समस्त समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.
- मंगलवार को बुरी नजर से बचने के लिए जौ के आटे में काला तिल मिलाकर , उसमें गुड़ और सरसो तेल मिलाकर भैंस को खिला दें. इससे बुरी नजर का प्रभाव दूर होता है.
ये भी पढ़ें - Shiv Ka Prasad: शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद खाएं या नहीं ? जानें क्या है नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.